एसएसपी ने किया कोतवाली का निरीक्षण,वाॅटर प्यूरीफायर लगवाने के निर्देश

0

रूद्रपुर। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने आज कोतवाली का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाएं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कड़े निर्र्देश भी दिये। तय कार्यक्रम के अनुसार एसएसपी आज कोतवलाी पहुंचे। यहां पहुंचने पर गारद ने उन्हें सलामी दी। सलामी के दौरान कुछ पुलिस कर्मियों की वर्दी मानकों के विपरीत पाई गयी जिस पर एसएसपी ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी। उन्होनंे कहा कि भविष्य में इस तरह की खामियां देखने को मिली तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। कोतवाली की मैस के निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने शुद्ध पेयजल के लिए वाॅटर प्यूरीफायर लगवाने के निर्देश दिये। एसएसपी ने मैस और आवासीय परिसर में गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई व्यवस्था चाक चैबंद रखने के निर्देश दिये। कप्तान ने मालखाने का भी निरीक्षण किया उन्होंने मालखाने में वाहनों को समय पर निस्तारित करने के निर्देश भी दिये। संचार की बैरिक में भी एसएसपी को अव्यवस्थाएं मिली जिन्हें उन्होंने दुरूस्त करने को कहा। एसएसपी ने कहा कि कोतवाली में अव्यवस्थाएं बर्दाश्त नहीं की जायेगी। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी ममता बोरा, सीओ सिटी अमित कुमार, कोतवाल एनएन पंत, एसएसआई प्रथम सतीश कापड़ी, एसएसआई द्वितीय आरसी तिवारी, रम्पुराचैकी प्रभारी अनिल जोशी, आदर्श कालोनी चैकी प्रभारी प्रदीप कुमार, बाजार चैकी प्रभारी पूरन सिंह, बगवाड़ा चैकी इंचार्ज मुकेश मिश्रा, महिला दरोगा मंजू पंवार, एसआई मनोज जोशी, एसआई ललित पाण्डे सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.