बाड़े में पड़ा मिला रेडियो कॉलर,राजाजी पार्क में शिफ्ट बाघ बाड़े से जंगल में भागा,पार्क राजाजी पार्क प्रशासन में हड़कंप
हरिद्वार। कॉर्बेट पार्क से राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में शिफ्ट किए गए बाघ का रेडियो कॉलर शनिवार को बाड़े में पड़ा मिला। बाघ बाड़े से गायब है। यह जानकारी सामने आने के बाद पार्क प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं, लापरवाही का आलम यह था कि बाघ की मॉनीटरिंग कर रहे वन अधिकारी बाघ को बाड़े में समझकर निश्चिंत बैठे रहे। नौ जनवरी की सुबह कार्बेट से राजाजी पार्क लाए गए बाघ को उसी रोज शाम को करीब चार बजे बाड़े से रिलीज करने के लिए गेट खोला दिया गया था, लेकिन बाघ बाड़े से नहीं निकला। रविवार को भी बाघ के पूरे दिन बाड़े में ही मौजूद रहने की जानकारी दी गई। सोमवार को जब बाघ बाड़े से बाहर नहीं निकला तो उसकी तस्वीर लेने के लिए ड्रोन की मदद ली गई। ड्रोन से भी जब बाघ का पता न चला तो वन कॢमयों की टीम बंद वाहन में सवार होकर बाड़े के भीतर गई। इस दौरान पूरे बाड़े का कोना-कोना छानने के बाद भी बाघ कहीं नहीं दिखा।इस दौरान टीम को रेडियो कॉलर मिला जो कि बाघ को पहनाया गया था। बाड़े में रेडियो कॉलर मिलने के बाद पार्क अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। माना जा रहा है कि बाघ रात को ही बाड़े से निकलकर जंगल में चला गया, जिसकी भनक वन कॢमयों को नहीं लगी। मोतीचूर रेंज के वार्डन ललिता प्रसाद टम्टा ने घटना की पुष्टि की है। वहीं, रेडियो कॉलर के बिना न केवल बाघ की लोकेशन मिलना मुश्किल है। बाघ के रिहायशी क्षेत्र की तरफ मूवमेंट करने की सूरत में बाघ व इंसान दोनों के लिए खतरा पैदा हो गया है। वन विभाग द्वारा जंगली जानवरों की रेडियो काॅलरिंग करने की रणनीति विफल साबित हो रही है। जबकि जंगलों में गुलदार एवं अन्य हिंसक पशुओं की माॅनिटरिंग के लिये लगाये गये कैमरे भी उनकी लोकेशन हासिल नहीं कर पा रहे है। ऐसे में आये दिन रेडियोकाॅलर पहनाने की व्यवस्था जंगली जानवरों के लिये अनुकूल साबित नहीं हो रहा है। राजाजी पार्क में शिफ्ट किये गये बाघ का रेडियो काॅलर लगाने मंे लापरवाही सामने आ रही है वह बाड़े में पड़ा मिला है ऐसे सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर दो दिन में उपकरण सुरक्षित नहीं रह पाया तो जंगल में छोड़ने के बाद यह कितना कारगार साबित होगा यह समझ से परे है।पिछले दिनों हाथियों की रेडियो कालरिंग की गई जबकि एक हाथी की मौत हो गई थी। वन विभाग को इसका विकल्प खोजने की जरूरत है।