भूसा लदे ट्रक ने राहगीर को कुचला,आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
सितारगंज। भूसा लदे ट्रक की चपेट में आकर सिडकुल कर्मी की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम। रविवार की सुबह ग्राम बरुआबाग में सिडकुल कर्मी की भूसा लदे ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर सांकेतिक जाम लगा दिया। सूचना पर कोतवाली और सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंच गई। सितारगंज के चूना भट्टी निवासी 32 वर्षीय विकास रस्तोगी पुत्र राकेश रस्तोगी सिडकुल की किसी कंपनी में काम करता था। रविवार की सुबह वह सिडकुल से ड्यूटी कर लौट रहा था। ग्राम बरुआबाग में उसे भूसा लदे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। खबर लिखे जाने तक मामले में तहरीर नही दी गई है। घटना सुबह करीब 7:30 बजे घटित हुई जिसमें 32 वर्षीय विकास रस्तोगी की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता एवं सभासद रवि रस्तोगी ने परिजनों को ढांढस बंधाया। वही सभासद रवि रस्तोगी ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा रोड को नहीं बनाया जाता है व स्टोन क्रेशर व खनन संबंधी वाहनों को दूसरे रूट से नहीं निकाला जाएगा तो जनता उग्र होगी और खनन संबंधी वाहनों को रोड पर चलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने जल्द ही प्रशासन से खनन संबंधी वाहनों की व्यवस्था कराने की मांग की।