भाजपा को माफ नहीं करेगी जनता: इंदिरा हृदयेश

0

हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष डाॅ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की ओर से उनके प्रति की गई अशिष्ट व अमर्यादित भाषा के लिए न तो खुद वह और न ही कांग्रेस उन्हें माफ करेगी। नवचेतना भवन में कांग्रेस के कार्यक्रम में शिरकत करने आईं नेता प्रतिपक्ष डाॅ. हृदयेश ने कहा कि वह पिछले 40 वर्षों से यूपी और उत्तराखंड में विधायिका का हिस्सा रही हैं। यूपी सरकार में सीएम रहे हेमवती नंदन बहुगुणा के जमाने से ही वह राजनीति में हैं। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से उनके मधुर संबंध रहे हैं। उन्होंने हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों के नेताओं को सम्मान दिया है। ऐसे में स्वाभाविक रूप से दूसरे दलों के विधायक भी उनके संपर्क में रहते हैं। काबीना मंत्री रहते खुद उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत के घर की ओर जाने वाली सड़क बनवाई। इसके बावजूद भगत ने उनके प्रति बेहद अशिष्ट भाषा का प्रयोग किया। उनका यह कृत्य माफी के लायक नहीं है। डाॅ. हृदयेश ने कहा कि इस मसले पर उन्हें अभी तक सीएम त्रिवेंद्र रावत का फोन तो नहीं आया है। हालांकि सीएम का व्यवहार सभी के प्रति अच्छा रहता है। बीच-बीच में वह फोनकर उनका हालचाल लेते रहते हैं। उन्होंने फिर दावा किया कि भाजपा के कई नाराज विधायक उनके संपर्क में हैं लेकिन उन्हें पार्टी में शामिल करने या न करने का अधिकार पार्टी हाईकमान का है। आगामी चुनाव में सीएम पद की दावेदारी पर इंदिरा ने कहा कि पार्टी का बहुमत आने के बाद ही इस सवाल का कोई औचित्य है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी से बाहर किए गए नेता चुनाव के मद्देनजर अगर फायदेमंद होंगे तो उनकी वापसी होगी। उन्होंने कहा पूर्व सीएम हरीश रावत के बिना 2022 का चुनाव अधूरा होने की बात कहते हुए प्रभारी ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश के नेतृत्व में कार्यकताओं का एकजुट रहने के साथ ही भाजपा के खिलाफ रणनीति तैयार करने को कहा है। श्री यादव ने कहा कि उत्तराखंड में सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और कार्यकर्ताओं के दम पर विजय हासिल की जाएगी। शुक्रवार को नैनीताल रोड स्थित होटल में प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश प्रभारी यादव ने कहा कि चंद लोगों की मदद करने वाली इस सरकार ने खुद की विफलताओं का पहाड़ खड़ा कर दिया। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने न सिर्फ नेता प्रतिपक्ष बल्कि उत्तराखंड की हर उस महिला का अपमान है जो मेहनत कर सम्मान से जिंदगी जी रही है। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जीरो टालरेंस का दावा करने वाली सरकार एनएच 74 घोटाले की सीबीआइ जांच नहीं करा सकी और लोकायुत्तफ के गठन को लेकर भी फेल रही। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, किसान हमारे लिए मुख्य मुद्दे हैं। वादे करने के बावजूद भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के अîóे यानी विकास प्राधिकरण को समाप्त नहीं कर सकी। प्रेसवार्ता के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष करन महरा, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, पूर्व सचिव प्रकाश जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.