जिलाधिकारी ने किया कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का निरीक्षण

0

सितारगंज। जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस को मात देने के लिए आज कोविड वैक्सीन के ड्राई रन अभियान का निरीक्षण किया। शुक्रवार को जिलाधिकरी रंजना राजगुरु नगर के सीएचसी पहुंची। जहां पर उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र में वैक्सीन के ड्राय रन को लेकर निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कोविड की वैक्सीन को लेकर ड्राय रन की तैयारियों को गंभीरता से देखा। उन्होंने ड्राय रन से संबंधित जानकारियां देते हुये कई दिशा निर्देश भी दिए। तथा दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों को चयनित किया गया है, जिन्हें ये दवाई लगाई जायेगी।
गौरतलब है कि पूर्व में नगर व आसपास के क्षेत्रो में कोरोना मामले सामने आए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना को लेकर बेहतर सुविधाएं दी जाएं ताकि इस पर जल्दी ही काबू पाया जाया सके इसके लिऐ आज कोविड वैक्सीन ड्राई रन का पूर्वाभ्यास किया गया। कहा कि यह ड्राई रन अभ्यास है। ताकि कर्मचारी पहले से वैक्सीन लगाने के पूरी तरह तैयार हो जाये। इस मौके पर सीएमओ डॉ डीएस पंचपाल, एसीएमओ डॉ अविनाश खन्ना, चिकित्साधिकारी राजेश आर्य, डा. अभिलाषा पाण्डे, डॉ संदीप कौर आदि लोग रहे।
डीएम ने किच्छा स्वास्थ्य केंद्र में मारा छापा

किच्छा । जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने आज किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दोरान उन्होंने अव्यवस्थाएं मिलने पर सीएमओ को फटकार लगायी। डीएम अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन के पिछले 2 महीने से खराब होने और बंद पड़े होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊधम सिंह नगर को फटकार लगाई और स्पष्ट रुप से मशीन को जल्द से जल्द शुरू करने के आदेश दिए। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किसी भी प्रकार की अनियमितता एवं लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चिकित्सा अधीक्षक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था पर कड़ी नाराजगी व्यत्तफ की। उन्होंने कहा कि संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए तथा किसी भी सूरत में कोविड-19 के प्रति कार्यों में लापरवाही ना हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.