उत्तराखंड में बर्ड फ्लू संक्रमित राज्यों से मुर्गियों, चूजों और अंडों के आयात पर लगायी रोक
पशुपालन विभाग ने टोल फ्री नंबर 18001208862 जारी किया
देहरादून। उत्तराखंड में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों में बर्ड फ्लू के लक्षण मिलने पर अंडों और मुर्गियों का क्रय-विक्रय बंद करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश में 408 बड़े लेयर और बॉयलर पोल्ट्री फार्म हैं। साथ ही करीब 14 हजार छोट पोल्ट्री फार्म हैं। उत्तराखंड में कोरोना महामारी के बीच अब विदेशी और स्वदेशी पक्षियों में फैल रहे बर्ड फ्लू की बिमारी की रोकथाम के लिये राज्य सरकार ने पशुपालन विभाग के साथ ही वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिशा निर्देश दिये है। वहीं मृत पक्षियों की सूचना देने के लिये टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव ओम प्रकाश को बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिये कार्ययोजना तय करने के दिशा निर्देश दिये है। पशुपालन विभाग ने संक्रमित राज्यों से मुर्गियों, चूजों और अंडों के आयात पर रोक लगा दी है।सभी जनपदों के जलाशयों एवं मुर्गे और अंडों की दुकानों में विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही पोल्टी मुर्गी अंडा कारोबारियों को सावधानी रखने के निर्देश दिये है। मध्य प्रदेश, हिमाचल, राजस्थान, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत अन्य राज्यों में बर्ड फ्लू से हजारों पक्षियों की मौत के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी हो गया है। पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू संक्रमित राज्यों से प्रदेश में मुर्गियों, चूजों और अंडों के आयात पर रोक लगा दी। एहतियात के तौर पर संक्रमित राज्यों से अंडों, मुर्गियों और चूजों के आयात को प्रतिबंध किया गया है। बर्ड फ्लू की जांच के लिए जिला व ब्लाक स्तर पर सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार से इस बारे में अभी दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग ने टोल फ्री नंबर 18001208862 जारी किया है। प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में पक्षियों और मुर्गियों की मौत होने पर तत्काल टोल फ्री नंबर पर सूचना दें। वहीं, विभाग ने निदेशालय में कंट्रोल रूप में स्थापित किया गया। 0135-2532809 नंबर पर सूचना दे सकते हैं।