पुलिस ने की हिस्ट्रीशीटर के घर की कुर्की

0

लूट के आरोप में वांछित चल रहा था आरोपी
रुद्रपुर।एक कंपनी से गार्ड को बंधक बना लाखों के आॅटो पाट्स के लूट के मामले में वांछित चल रहा यूपी के जिला बरेली थाना शेरगढ़ का हिस्ट्रीशीटर के घर की रुद्रपुर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। आरोपी हिस्ट्रीशीटर दिसंबर 2019 से फरार चल रहा था। जब्त सामान को पुलिस संबंधित थाना पुलिस के सुपुर्द कर वापस लौट आई। चैकी प्रभारी बगवाड़ा एसआई मुकेश मिश्रा के मुताबिक 15 दिसम्बर 2019 को शिमला पिस्तौर स्थित सवितार आॅटो कंपोनेस कंपनी के एचआर मैनेजर परितोष शाह पुत्र त्रियुनाथ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बदमाशों ने गार्ड को बंधक बना कर कंपनी में रखे लाखों के पाट्स व बाइक लूट कर बदमाश फरार हो गये थे। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। चैकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने लूटे गये पाट्स को वाहन समेत लूटी गई बाइक रवि, ओमवीर व नईम को पकड़ा था। तीनों को जेल भेजा गया था। जब कि जांच में चैथा बदमाश ग्राम रम्पुरा थाना शेरगढ़ बरेली निवासी हिस्ट्रीशीटर राशिद उर्फ पच्चू फरार चल रहा था। उत्तफ हिस्ट्रीशीटर के पकड़ से बाहर होने पर पुलिस ने कोर्ट से 82, 83 की कार्रवाई कर उसके घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया था। इसके बाद भी हिस्ट्रीशीटर ने आत्मसमर्पण या गिरफ्तार नहीं दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को वह कांस्टेबल मनोज करायत के साथ शेरगढ़ थाने पहंुचे और वहां की पुलिस के साथ फरार हिस्ट्रीशीटर के घर की कुर्की की कार्रवाई की। चैकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी के घर से बरामद सामाना संबंधित थाना पुलिस के सुपर्द कर दिया है। उन्हांेने बताया कि फरार लुटेरा शेरगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ वहां पर 10मुकदमें दर्ज है। उन्होंने बताया कि पुलिस वांछितों के खिलाफ अभियान चला रही है। ऐसे अपराधाी पुलिस के शिकंजे से बच नहीं पायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.