खेत में मिला गुलदार का शावक

0

काशीपुर । ग्राम कचनाल गाजी में आज सुबह जीत सिंह अपने खेत में चारा लेने गये थे। जहाँ गैबिया नाले के किनारे उन्हें एक जंगली जानवर के बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने पास जाकर देखा तो वह गुलदार का शावक लगा। वह तुरंत घर लौट आये और अपने पोते राजन सिंह को बताया जिस पर गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गये। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई । काशीपुर वन क्षेत्राधिकारी किशन सिंह शाही वन बीट अधिकारी सरजीत सिंह मनवर सुरेश चंद व अन्य भी मौके पर पहुंच गये। वन अधिकारियों ने शावक को ग्रामीणों से अपने सुपुर्दगी में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक शावक को उसी जगह छोड़ने की तैयारी चल रही है। वन क्षेत्राधिकारी ने उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी है। मौके पर पर पतरामपुर वन रेंज से टीम भेजी जा रही है जो कि निगरानी करेगी। वहाँ पर मादा गुलदार के आने की संभावना को देखते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से वहाँ गुलदार को देखा जा रहा है। उन्होंने सुरक्षा की मांग की है। वन विभाग के रेंजर किशन शाही ने बताया कि कब्जे में लिए गए गुलदार के शावक को चिकित्सीय परीक्षण कराने के उपरांत मादा गुलदार के मूवमेंट को देखने के लिए उसे उसी स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जहां गुलदार का सबक मिला है यहीं पर आज शाम तक कैमरे लगाए जाएंगे। यदि मादा गुलदार इसके आसपास भटकती नजर आई तो उसे पकड़ने के लिए आगे की रणनीति तय की जाएगी। फिलहाल गुलदार का सावक मिलने के बाद ग्रामीणों में मादा शावक के आसपास भटकने को लेकर दहशत के भाव साफ देखे जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.