लाॅक डाउन में एमडीएफ योजना के तहत राशन वितरण का डाटा उपलब्ध कराये : शेर सिंह गढिया

0

रूद्रपुर । राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति उपाध्यक्ष श्री शेर सिंह गढिया ने आज कलक्टेªट सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति की सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा मा0 मंत्री जी को बीस सूत्री कार्यक्रम की प्राॅवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी दी। उपाध्यक्ष ने जल जीवन मीशन, आटल आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, जनधन योजना, अमृत गंगा योजना, कृषि मृदा कार्ड योजना, राष्ट्रीय शहरी विकास योजना, श्रमिक कल्याण, बाल श्रम, स्वामित्व योजना, सर्व शिक्षा, शौचालय, टेक होम राशन, ग्रोथ सेन्टरो आदि की विस्तृत रूप से समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा उन गरीब जरूरत मंद लोगों की मदद करना है जो लोग आज भी सरकार द्वारा चलायी विकास योजनाओं से वंचित है। उन्होने अधिकारियो को कडे निर्देश दिये कि अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर विकास के कार्यो को धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सकारत्मक सोच के साथ विकास कार्यो को किया जाये। उन्होने कहा कि जो विभाग डी श्रेणी में है वे विभाग आपस में समन्वय बनाते हुये अपने कार्यो में प्रगति करते हुये ए श्रेणी में आने के लिये कार्य करें। उन्होने उप जिलाधिकारियों /डीएसटीओ को निर्देश दिये कि ब्लाक बार टास्क फोर्स के कार्यो की गुणवत्ता का समय-समय पर निरीक्षण करें व उनकी वस्तु स्थिति से अवगत कराये। उन्होने डीएसटीओ को निर्देश दिये कि वर्ष 2019-20 के विकास कार्यो का डेटा तैयार कर स्टेट लेवल की बुक तैयार करे ताकि कार्यो की वस्तु स्थिति से जानकारी मिल सकें।  उन्होने कहा कि जो भी विकास योजनाओ की स्वीकृती मिल गयी है उनका समय-समय पर अनुश्रवण करें। उन्होने कहा कि अगली बैठक मण्डल स्तर पर होगी अधिकारी जो भी कार्य में कम प्रगति है उन कार्यो की प्रगति बढाये। उन्होने खाद्य विभाग को निर्देश दिये कि लाॅक डाउन में एमडीएफ योजना के तहत जो राशन वितरण किया गया है उनका डाटा उपलब्ध कराये।  उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होने कहा कि शीघ्र ही मण्डल स्तर पर पुनः समीक्षा बैठक की जायेगी यदि आवश्यता पडी तो स्टेड लेवल पर बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होने उद्योग एवं लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिये कि आपस में समन्वय बनाते हुये लाभार्थियों के प्राप्त आवेदनो को शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने जिलाधिकारी को बधाई देते हुये कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में जो विकास कार्य किये जा रहे है वह सराहनीय है आगे भी इसी तरह विकास कार्य किये जायेगें तो जनपद का चहुमुखी विकास होगा।  जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने मंत्री जी को बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत जो विकास कार्य जनपद में चलाये जा रहे है उसकी विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि समीक्षा बैठक के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा जो निर्देश दिये गये है उन निर्देशो का पालन करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, बीस सूत्री कार्यक्रम के सदस्य चन्द्र सिंह थापा, हरीश भट्ट, रामप्रसाद मण्डल, अमित नारंग, ठाकुर विश्वास, निदेशक अर्थ एवं संख्या राजेन्द्र तिवारी, डीएसटीओ ललित आर्या, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, आरएम सिडकुल पारितोष वर्मा, उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, विशाल मिश्रा, मुक्ता मिश्र, निर्मला बिष्ट, एपी बाजपेयी, एलडीएम केडी नौटियाल, महाप्रबन्धक उद्योग चंचल बोहरा, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.