शुगर मिल में लगातार ब्रेकडाउन के खिलाफ धरना प्रदर्शन

0

किच्छा। शुगर फैक्ट्री के लगातार हो रहे ब्रेकडाउन से नाराज दर्जनों किसानों सहित कांग्रेसा पदाधिकारियों ने शुगर फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इस दौरान वत्तफाओं ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित में कार्य कर नहीं पा रही है कहना था कि विगत वर्ष में शुरू हुए पेराई सत्र के प्रारंभ होने के बाद लगातार शुगर फैक्ट्री में हो रहे ब्रेकडाउन से गन्ना किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर किसानों का गन्ना काॅल ना होने से किसानों को अपनी अगली फसल के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा जो किसी भी सूरत में न्याय संगत नहीं है इस दौरान।धरना प्रदर्शन करने वालों में पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़, मेजर सिंह, हरीश पनेरु, गणेश उपाध्याय, नजाकत खान, अरुण तनेजा, हरीश पनेरू, फिरदौस सलमानी, अक्षय बाबा बंटी, रामबाबू, विरासत खान, बाबू सिंह, पुनीत यादव, चेतन शर्मा, पुष्कर जैन, नारायण सिंह बिष्ट, मिस्बाल कुरैशी, ठाकुर सुनील सिंह, धर्मेद्र सहित अनेक लोग थे।
शुक्ला ने गन्ना सचिव से की बात
किच्छा। क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने आज चीनी मिल में लगातार हो रहे ब्रेकडाउन के संबंध में गन्ना सचिव चंद्रेश यादव से टेलिफोनिक वार्ता की और नाराजगी व्यत्तफ करते हुए कहा कि पिछले पेराई सत्र में भी लगातार हो रहे ब्रेकडाउन से किसान काफी परेशान रहे जिस कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा लेकिन मिल प्रशासन पिछले पेराई सत्र से सबक नहीं लिया और वर्तमान पेराई सत्र में भी लगातार मिल बंद रह रही है जिससे किसानों का भारी नुकसान हो रहा है। विधायक शुक्ला ने कहा कि चीनी मिल को सुचारू संचालित कराने के लिए शासन हस्तक्षेप करें जिससे किसानों का अहित ना हो। गन्ना सचिव चंद्रेश यादव ने विधायक राजेश शुक्ला को भरोसा दिलाया कि मिल का संचालन सुचारू करने के लिए जल्दी उनके द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.