खुशखबरीः भारत में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू, सभी राज्यों के लिए30 करोड़ डोज खरीद सकती है केद्र सरकार

1

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने अस्पताल जाकर ड्राई रन का जायजा लिया
नई दिल्ली। आखिरकार पिछले दस महिने से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के खिलाफ लड़ी जा रही जिंदगी की जंग जीतने के लिये नया साल देश के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। 2021 के पहले ही दिन भारत को पहली कोरोना वैक्सीन की मंजूरी मिल गई है। केंद्र सरकार की बनाई सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट में बन रही कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दे दी है। सीरम इंस्टीट्यूट में ब्रिटेन की आक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका कंपनी के सहयोग से कोविशील्ड नाम की वैक्सीन बन रही है, जिसे ट्रायल में 90 फीसदी तक कारगर पाया गया था। जिसके बाद भारत में अब कोरोना वैक्सीनेशन की शुरू होने की तारीख के ऐलान से पहले सभी जरूरी तैयारियों को परखना जरूरी है। इसके लिए केंद्र सरकार ने आज यानी 2 जनवरी 2021 से देश के हर राज्य में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन कराने का फैसला किया है। दिल्ली में ड्राई रन के लिए साउथ वेस्ट जिले में द्वारका के वेंकटेश्वर हाॅस्पिटल को चुना गया है। जबकि सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में दरियागंज डिस्पेंसरी को चुना गया है। वहीं, शहादरा जिले में दिलशाद गार्डन के गुरु तेग बहादुर हाॅस्पिटल में ड्राई रन होगा। उत्तर प्रदेश में आज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन हो रहा है। हर दिन 100 लोगों के टीकाकरण के इंतजामों की परख होगी। वहीं, महाराष्ट्र के पुणे, नागपुर, नंदूरबार, जालना में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारी है। इसके अलावा बिहार, झारखंड में भी आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन है। पटना, जमुई, बेतिया, फुलवारी शरीफ में खास तैयारी की गई है। केरल के इडुक्की, पालक्कड़, वायनाड समेत कई जिले में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन है। ये ड्राई रन दिल्ली के दरियागंज से शुरू भी हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅक्टर हर्षवर्धन ने खुद दिल्ली के जीटीबी अस्पताल जाकर ड्राई रन का जायजा लिया। उन्होंने यहां कहा कि देश को टीकाकरण का अनुभव है और ये वैक्सीन जनता की सुरक्षा के लिए है, इसे लेकर कोई गलतफहमी न रखें। आज से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 116 जिलों में 259 जगहों पर आज कोविड-19 वैक्सीन के लिए ड्राई रन होना है। माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी जल्द ही सम्पूर्ण देश में टीकाकरण की तारीख का ऐलान कर सकते है। कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ हर्षवर्धन ने कहा, देश के लोगों को मेरी अपील है कि वो किसी भी अफवाह में न जाएं। भारत की सरकार देश के लोगों को कोविड-19 से सुरक्षित रखना चाहती है, वैक्सीन का विकास उसी प्रक्रिया का हिस्सा है। इस ड्राई रन में वैक्सीन नहीं दी जाएगी, सिर्फ लोगों का डेटा लिया जा रहा है। ये ड्राई रन कम से कम 3 सेशन साइटों में सभी राज्य की राजधानियों में आयोजित करने का प्रस्ताव है। वहीं कुछ राज्यों में ऐसे जिले भी शामिल होंगे जो दूर दराज इलाके में हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र और केरल में राजधानी के अलावा अन्य प्रमुख शहरों में भी ड्राई रन का कार्यक्रम होगा। सभी राज्यों में होने वाले ड्राई रन 20 दिसंबर 2020 को मंत्रालय द्वारा जारी आपरेशनल गाइडलाइन के अनुसार हो रहा है। कर्नाटक के बेंगलुरु, बेलागावी, कलबुर्गी, मैसूर, शिवमोगा में आज कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की खास तैयारी की गई है। तमिलनाडु के 4 जिलों में ड्राई रन के लिए 11 सेंटर बनाए गए हैं। चेन्नई और नीलगिरी में 3-3 सेंटर पर ड्राई रन की तैयारी है। ड्राई रन के लिए सभी राज्यों में संबंधित जिले के डीएम, स्वास्थ्य टीम के अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सभी को आपस में समन्वय बनाए रखने के लिए कहा गया है। जिसमें राज्य टास्क फोर्स के अलावा गैर सरकारी संगठनों को भी जोड़ा गया है। यूपी में शनिवार सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा। यह ड्राई रन प्रतिदिन 100 वैक्सीनेशन के लक्ष्य के लिए किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में आज होने वाले ड्राई रन के बारे में बात करते हुए राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा, हम शनिवार को लखनऊ में सहारा अस्पताल, आरएमएल अस्पताल, केजीएमयू और एसजीपीजीआई सहित 6 केंद्रों पर कोविड वैक्सीन का ड्राई रन करेंगे। 2 जनवरी को झारखंड के पांच जिलों- कांची, पूर्वी सिंहभूम, चतरा, पलामू और पाकुड़ में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन होना है। इस बात की जानकारी देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टीकाकरण अभियान के लिए 7000 स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को राज्य के तीन जिलों के 9 अस्पतालों में ड्राई रन होना है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जम्मू संभाग के एक जिले ;जम्मूद्ध और कश्मीर घाटी के दो जिलों श्रीनगर और कुलगाम में यह ड्राई रन होगा। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने ड्राई रन को लेकर कहा, शनिवार सुबह 9 से 11 बजे तक राज्य के चार जिलों में कोविड वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा। इसके लिए अब तक 3.13 लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।ष् कर्नाटक में ड्राई रन के लिए पांच जिलों को चुना गया है। इनमें बेंगलुरु ;यूद्ध, बेलागवी, कलाबुर्गी, मैसूर और शिवमोग्गा जिले शामिल हैं। प्रत्येक जिले में तीन लेवल पर ड्राई रन होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅक्टर हर्षवर्धन ने शनिवार से सभी राज्यों में शुरू होने वाले ड्राई रन को लेकर समीक्षा बैठक की। इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है, इंÚास्ट्रक्चर भी तैयार हो चुका है। ड्राई रन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सभी डीएम, स्वास्थ्य टीम के अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किए जा चुके हैं। पुलिस की तैनाती भी की गई है। सभी को आपस में समन्वय रखने के लिए भी कहा गया है। यह एक व्यापक अभ्यास है जिसमें राज्य टास्क फोर्स के अलावा गैर सरकारी संगठनों को जोड़ा गया है। बता दें कि इससे पहले पंजाब, असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश में ड्राई रन किया गया था, जिसके रिजल्ट काफी सकारात्मक आए थे। बेसब्री से कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे देशवासियों को नए साल के मौके पर खुशखबरी मिल गई है। एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में आॅक्सफोर्ड की वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है। हालांकि सरकार के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया एसआईआई की कोविशील्ड को पैनल से मंजूरी के लिए सिफारिश मिल गई है। लेकिन अभी इस पर अंतिम फैसला डीसीजीआई द्वारा लिया जाना है। बता दें कि ब्रिटेन में आॅक्सफोर्ड की वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। ऐसे में भारत में इसको मंजूरी मिलने की उम्मीद भी बढ़ गई है। सीरम इंस्टीट्यूट का कहना है कि लोगों को ध्यान रखना होगा कि उन्हें दो डोज लेनी हैं। सिर्फ एक डोज से वैसी प्रोटेक्शन नहीं मिलेगी, जैसा पूरा डोज मिलने से मिलेगी। ऐसे में अगर वैक्सीन का फायदा लंबे वत्तफ तक लेना है, तो लोगों को दोनों ही डोज लेनी होंगी। सीरम इंस्टीट्यूट का कहना है कि ऐसी कोई वजह नहीं है कि वैक्सीन नए स्ट्रेन पर काम नहीं करेगी। वैज्ञानिकों का कहना है कि वायरस में हल्का ही बदलाव हुआ है, ऐसे में वैक्सीन इसपर काम कर सकेगी। हालांकि, अगले कुछ दिनों में ये साफ हो जाएगा कि वैक्सीन नए स्ट्रेन पर कितना कारगर है। इंस्टीट्यूट भारत सरकार को एक डोज 200 रुपये में देगी यानी दो डोज की वैक्सीन 400 रुपये में दी जाएगी। लेकिन ये दाम सिर्फ सरकार के लिए है, क्योंकि सरकार सीरम से करोड़ों डोज खरीद रही है। अगर कोई प्राइवेट कंपनी वैक्सीन की डोज खरीदती है तो 1 हजार रुपये एक डोज के लिए देने होंगे। यानी किसी प्राइवेट जगह से वैक्सीन लेने का खर्च 2 हजार रुपये होगा। मार्च या अप्रैल तक प्राइवेट रूप से वैक्सीन मिलना शुरू हो जाएगी। लेकिन ये वैक्सीन आपको किसी डाॅक्टर के पास ही मिलेगी, जो उसकी सलाह अनुसार ही दी जाएगी। लेकिन मुख्य रूप से शुरुआत में वैक्सीन सरकार कैसी व्यवस्था करती है उस हिसाब से मिलेगी। सरकार ने जुलाई 2021 तक 20 से 30 करोड़ डोज लेने की बात कही है, लेकिन लिखित काॅन्ट्रैक्ट नहीं हुआ है। सरकार अभी वैक्सीनेशन की तैयारी में लगी हुई है। सरकार किन वैक्सीन को मंजूरी देती है, उसपर लोगों को ध्यान देना चाहिए। हर वैक्सीन में कुछ अंतर हो सकता है, लेकिन जो सरकार से पास हो उसी का इस्तेमाल करना चाहिए। सीरम की ओर से शुरुआत में सारी वैक्सीन सरकार को ही जाएगी। ऐसे में सरकार किसे वैक्सीन देती है, ये उनपर निर्भर है। हम उसके तीन-चार महीने में प्राइवेट लोगों को वैक्सीन दे सकेंगे। शुरुआत में कुछ भीड़ जैसी स्थिति हो सकती है, लेकिन आगे इंतजार करना होगा।

1 Comment
  1. Christina Bryden says

    I do believe
    all of the ideas you have presented in your post. They’re very convincing and can certainly work.

    Still, the posts are very quick
    for starters. May
    just you please extend them a bit from subsequent time?

    Thank you for the post.

Leave A Reply

Your email address will not be published.