ट्रांजिट कैंप में फूंका पाक प्रधानमंत्री इमरान का पुतला
मंदिर तोड़े जाने से भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता
रुद्रपुर पाकिस्तान में हिंदूओं की आस्था के प्रतीक मंदिरों को तोड़े जाने से रोषित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रांजिट कैंप गोल मडिया में गत दिवस पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिलीप अधिकारी व युवक कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मोनू निषाद के नेतृत्व में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, इमरान खान मुर्दाबाद व पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिलीप अधिकारी ने कहां कि जब देश आजाद हुआ था उस समय दोनों देशों के मध्य समझौता हुआ था कि जो हिंदू पाकिस्तान में रह गए हैं उनके साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा और उनके धर्म के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाएगी और जो मुसलमान भारत में रहना चाहते हो उनके साथ वह उनके धर्म के साथ किसी भी प्रकार की अत्याचार नहीं किया जाएगा। भारत सरकार ने अपने वादों को हमेशा याद रखा परंतु पाकिस्तान में हमेशा हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। उनकी बहू बेटियों को जबरन उठाकर धर्म परिवर्तन कर दिया जाता है और अब डेढ़ सौ साल पुराने कृष्ण मंदिर को तोड़ दिया गया। इससे लगता है कि पाकिस्तान सरकार कट्टðरपंथियों के इशारे पर चल रही है। अब जब देश के साथ आतंकवादी घटना नहीं कर पा रहे हैं इसलिए वहां पर रह रहे हिंदुओं के साथ अत्याचार करने पर उतर आए है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मोनू निषाद ने कहा है कि हम किसी भी हालत में पाकिस्तान में रह रहे हमारे हिंदु परिवारों पर हो रहे अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। केंद्र सरकार को चाहिए अतिशीघ्र इस मुद्दे को विदेश मंत्रालय स्तर पर ले जाकर विश्व पटल में रखा जाए ताकि पाकिस्तान का असली चेहरा पूरे विश्व को नजर आए और पाकिस्तान को अलग-थलग रखा जाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू परिवारों एवं हिंदुओं के धार्मिक स्थलों की पूर्ण सुरक्षा की जानी चाहिए साथी हिंदू बहू बेटियों के सामान की भी रक्षा होनी चाहिए। पुतला फूंकने वालों में राम धारी गंगवार, रणजीत सिंह राणा,संजीव रस्तोगी, रोबिन विश्वास, महेंद्र पाल, दिनेश मौर्या, उमा सरकार, रजनी रस्तोगी, सीमा सरकार, विश्वजीत विश्वास, राज चक्रबर्ती, कोमल सिंह, किशन निषाद, सूरज निषाद, प्रदीप सिंह, प्रदीप राठौर, कैलाश राठौर, विपिन रस्तोगी, लकी शुक्ला, संजीव मौर्य, छोटे लाल शर्मा, दलजीत सिंह संधू, कुलदीप सिंह, शिवा सिंह, निरंकार कश्यप, मोनू कश्यप, रजनीश कुमार, राजीव कश्यप, सनी कनौजिया, राजेश विश्वास, रमेश मंडल, विशाल शाह, संजीव सक्सेना,पूजा विश्वास,हरीश गंगवार, दीपक कीर्तनिया,संजय प्रजापति, धर्मेंद्र,मंजीत कर्मकार,डा. एमपी मौर्या, राज चक्रवर्ती, कृष्णपद विश्वास आदि शामिल थे।