सड़क के लिए लोनिवि कार्यालय पर प्रदर्शन

0

काशीपुर। पिछले लगभग 3 वर्षों से जर्जर पड़े मार्ग को दुरुस्त ना कराए जाने को लेकर आज किरावली दुर्गापुर सड़क निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले दर्जनों की तादाद में ग्रामीणों ने मुरादाबाद रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए इस आशय का ज्ञापन अधिशासी अभियंता को देख कर अविलंब कार्यवाही किए जाने की मांग की। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने साफ किया कि यदि समय रहते मार्ग की हालत में सुधार नहीं हुआ तो आगामी 5 जनवरी के बाद से वह आमरण अनशन को बाध्य होंगे। एक्सईएन को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम दुर्गापुर से किरावली तक का लगभग 3 किलोमीटर लंबा मार्ग पूरी तरह मिट्टðी में तब्दील है। यह मार्ग रामनगर वह हेमपुर डिपो क्षेत्र को जोड़ने वाला अहम मार्ग है। ग्रामीणों का आरोप है कि मिट्टðी से पटे इस मार्ग से होकर गुजरना दूभर है। गîक्का युत्तफ मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। इसी मार्ग पर तमाम गंभीर सड़क हादसों में लोगों की जान तक जा चुकी है लेकिन संबंधित विभाग ने अब तक इस और सुध नहीं ली। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों वह राजनेताओं द्वारा सड़क निर्माण को लेकर द्वारा उन्हें लगातार तीन वर्षों से गुमराह किया जा रहा है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि या मार्ग जसपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है जबकि पीडब्ल्यूडी का कार्यालय काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में है। ग्रामीणों का कहना है कि विपक्ष का विधायक होने के कारण 3 किलोमीटर का यह मार्ग लंबे समय से राजनीतिक भेदभाव का शिकार होकर रह गया। लोगों ने बताया कि सड़क से उठने वाली धूल से वायु प्रदूषण हो रहा है जिससे ग्रामीण सांस संबंधी रोग के शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में कई बार इस मार्ग के निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा चुका है लेकिन सरकार द्वारा बजट आवंटित नहीं किया जा सका। उन्होंने साफ किया कि यदि आप भी मार्ग के दुरुस्ती करण में हीला हवाली भर्ती तो आगामी 5 जनवरी से वह क्रमिक अनशन को बाध्य होंगे। धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने वालों में गोविंद सिंह अशोक सिंह प्रेम सिंह मक्खन सिंह सूरज सिंह राजू सिंह बलवंत सिंह आदि दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.