किसानों को रोकने की कोशिश न करें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस : मनजिंदर सिंह सिरसा
किसान संगठनों के जत्थे में ट्रैक्टर ट्रॉली और निजी वाहनों के काफिले के साथ किया दिल्ली कूच
गदरपुर 25 दिसंबर।(दर्पण संवाददाता)। कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के दिल्ली कूच के आह्वान पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में भारी सतर्कता के चलते किसान संगठनों के जत्थे सीमावर्ती ग्राम रतनपुरा स्थित गुरुद्वारा श्री हरगोविंद सर नहीं पहुंच सके, अलबत्ता गुरुद्वारा श्री हरगोविंद सर के प्रमुख सेवादार बाबा अनूप सिंह अपने तमाम समर्थकों और किसानों के साथ दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हो गए। किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर स्थित प्रमुख लिंक मार्गों पर पुलिस द्वारा गुरुवार की रात्रि से ही मार्ग पर बैरिकेड लगाकर किसानों के जत्थे की आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया गया था। गदरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न बैरियर पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी, यहां तक की उधम सिंह नगर के सीमावर्ती नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ चंपावत एवं बागेश्वर आदि जिलों से भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स को सीमावर्ती बैरियर पर तैनात किया गया था। क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के लिए इसे एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर द्वारा भी ग्राम रतनपुरा नवाबगंज पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया। वही, दूसरी तरफ कृषि कानूनों के विरोध में गदरपुर क्षेत्र से किसान संगठनों के दिल्ली कूच के मद्देनजर तमाम संगठनों से जुड़े किसान गदरपुर से कई ट्रैक्टर ट्रॉली और निजी वाहनों के काफिले को लेकर ग्राम नवाबगंज स्थित गुरुद्वारा हरगोबिंद सर जाने के लिए निकले जिनको पुलिस प्रशासन बॉर्डर पर रोके जाने पर उक्त वाहनों के काफिले रुद्रपुर होते हुए रामपुर की ओर प्रस्थान कर गए, जिसमें कांग्रेस प्रदेश सचिव इंद्रपाल सिंह संधू, पूर्व प्रदेश सचिव प्रीत ग्रोवर, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बेहड़, युवक कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह पाटू, ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष गुरविंदर सिंह विर्क, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी, किसान नेता करनैल सिंह, तराई किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हैप्पी विर्क, धर्मवीर सिंह रंधावा, गुरमीत सिंह, सिमरन सिंह संधू, विक्रम सिंह, गुरमुख सिंह, मंगल सिंह, अमर सिंह, अमर सिंह, अजय बठला, मनोज गुम्बर, जयपाल सिंह, हरविंदर सिंह उर्फ शेरा, सन्नी चौधरी एवं अमन बठला आदि शामिल है।
किसानों को रोकने की कोशिश न करें प्रशासन- मनजिंदर सिंह सिरसा
किसानों के प्रस्तावित दिल्ली कूच से पूर्व बीते गुरुवार को ग्राम नवाबगंज स्थित गुरुद्वारा श्री हरगोविंद सर में किसान संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों की बैठक में पहुंचे दिल्ली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी केे अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने दो टूक शब्दों में कहा कि प्रशासन किसान संगठनों को दिल्ली कूच करने से रोकने का प्रयास ना करें क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी किसानों को अपने हक हकूक की आवाज को बुलंद करने के लिए शांति पूर्ण तरीके से आंदोलन में प्रतिभाग करने के लिए निर्देशित कियाा गया है। गौरतलब हो कि किसान संगठनों के दिल्ली कूच से पूर्व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ग्राम नवाबगंज स्थित गुरुद्वारा श्री हरगोविंद सर में पहुंच कर किसान नेताओं से वार्ता कर दिल्ली कूच के फैसले को स्थगित किए जाने की अपील की गई थी लेकिन वहां मौजूद किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा दिल्ली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बहुत ही बेबाक तरीके से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा उनको जबरन रोकने की कोशिश की जाएगी तोो इसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा किसानों के हक हकूक के लिए दिए गए अधिकारों का उल्लंघन माना जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली कूच जाने की तैयारी कर रहे हैं और प्रशासन सत्ता के दबाव में आकर उनके ऊपर किसी भी प्रकार की धनात्मक कार्रवाई ना करें। उनका कहना था कि किसानों को अपनी जायज मांगों के लिए केंद्र सरकार के कानों तक अपनी आवाज पहुंचाने से रोकने का प्रयास ना किया जाए। इस दौरान उप जिलाधिकारी बाजपुर एपी बाजपेई, अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर राजेश भट्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल, प्रशिक्षु आईपीएस एवं बाजपुर के कोतवाल सर्वेश कुमार, एसएसआई बाजपुर जसविंदर सिंह एवं थानाध्यक्ष गदरपुर अरविंद चौधरी के अलावा सितारगंज के पूर्व विधायक नारायण पाल, बाबा अनूप सिंह जी, कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश सचिव प्रीत ग्रोवर, प्रदेश सचिव इंद्रपाल सिंह संधू, जरनैलल सिंह काली, मोहनीश कुमार उर्फ मन्नु चौधरी सहित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तमाम किसान संगठनों से जुड़े जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
दिल्ली कूच के चलते उत्तर प्रदेश प्रशासन ने भी बढ़ाई सतर्कता
किसान संगठनों के दिल्ली कूच को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन ने भी पूरी सतर्कता बरतते हुए तमाम प्रशासनिक अमले को ग्राम नवाबगंज में तैनात किया हुआ है। बीते गुरुवार को स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखकर एडीएम रामपुर राम भरत तिवारी, एसपी रामपुर कमलेश बहादुर, जोनल मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार, सेक्टर मजिस्ट्रेट मोहित कुमार व महेश कुमार के अलावा सीओ स्वार निशांत शर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ गुरुद्वारा श्री हरगोविंद सर के आस पास रहकर किसान संगठनों द्वारा प्रस्तावित दिल्ली कूच पर अपनी नजर बनाए रखी। वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने भी गुरुवार को गुरुद्वारा श्री हरगोविंद सर नबाबगंज पहुंचकर किसान संगठनों द्वारा प्रस्तावित दिल्ली कूच को लेकर विचार विमर्श किया और किसान संगठनों से शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की।