लाखों की धाोखाधाड़ी का फरार आरोपी गिरफ्तार
रूद्रपुर । बैंक से लोन लेकर चुकता नहीं करने के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर एक हजार रूपये का ईनाम घोषित था। वरिष्ठ पुलिस अधाीक्षक के निर्देश पर जिले में वांछित अपराधिायों के विरू( चलाये जा रहे धारपकड़ अभियान के तहत पुलिस टीम ने पसिया बिलासपुर निवासी त्रिलोक सिंह पुत्र हजारा सिंह को बीती शाम थाना आईटीआई क्षेत्र के कुंडेश्वरा से गिरफ्तार कर लिया। त्रिलोक सिंह लम्बे समय से फरार चल रहा था गिरफ्तारी नहीं होने पर उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी हो चुकी थी। पुलिस ने उस पर एक हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया था। पिछले कुछ समय से वह अपने लड़के की ससुराल कुंडेश्वरा में किराये के मकान में फर्जी आई डी से रह रहा था। सीओ अमित कुमार ने बताया कि आरोपी त्रिलोक सिंह 2018 से फरार चल रहा था। उसने फर्जी तरीके से बैंक से दस लाख रूपये का लोन लिया था और वापस नहीं लौटाया। जिसके चलते उसके खिलाफ धाोखाधाड़ी में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की है। पकड़ने वाली टीम मे ंएसएसआई कुलदीप अधिाकारी, एसआई पंकज कुमार, रम्पुरा चैकी इंचार्ज केजी मठपाल, भगवान गिरी गोस्वामी, कांस्टेबल गणेश पाण्डे, चन्द्रप्रकाश, आसिफ, प्रमोद रावत आदि शामिल थे।