ठुकराल ने सदन में उठाया वुडहिल कंपनी का घोटाला

0

देहरादून/रूद्रपुर । विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन नियम 300 के अंतर्गत सिडकुल द्वारा पूर्व में स्वीकृत दो सड़कों में हुए घोटाले का मुद्दा उठाते हुए मामले में कार्रवाई करने की मांग उठाई साथ ही नियम 53 के अंतर्गत ठुकराल ने महतोष संजयनगर से नवाबगंज तक हाट मिक्स सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की। नियम 300 के अंतर्गत दी गयी सूचना में विधायक ठुकराल ने कहा कि 26 जुलाई 2013 को उनकी मांग पर दो सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी और सिडकुल को इनके निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी। सिडकुल के तत्कालीन अधिकारियों ने बिना निविदा प्रकिया के दागी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को कार्यदायी संस्था बना दियां इस संस्था ने अपने स्वार्थ के कारण बिना निविदा के ही वुडहिल कंस्ट्रक्शन को दो सड़कों का काम दे दियां दोनों सड़कों में एक सड़क ग्राम छत्तरपुर से ओमेक्स मेट्रोपोलिस कालोनी के पीछे व शांति बिहार कालोनी, सिल्वर ओक व एलायंस के साथ व भूरारानी के शमशान घाट होते हुए 74 खटीमा पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग तक निर्मित सड़क का हाल यह है कि यहह सड़क मात्र छह माह भी नहीं चल पायी। खराब गुणवत्ता के चलते पूरी सड़क बुरी तरह क्षतिग्र्रस्त हो गयी। क्यों कि ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते सड़क का निर्माण आगणन के अनुसार नहीं किया गयी। सड़क के लिए स्वीकृत 4 करोड 11लाख 68 हजार की धनराशि की बंदरबांट की गयी। इसके अलावा विधायक ठुकराल ने कहा कि 14 दिसम्बर 2012 को तत्कालीन मुख्यमंत्री बहुगुणा द्वारा दूसरी स्वीकृत स ड़क ग्राम छत्तरपुर से छत्तरपुर डाम व ग्राम बिन्दुखेड़ा होते हुए 74 खटीमा पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग तक का कार्य भी बुडहिल कंस्ट्रक्शन को मिला था, इस सड़क का निर्माण आज तक पूरा नहीं हो पाया हौर ठेकेदार ने संपूर्ण भुगतान धनराशि अधिकारियों की मिलीभगत से अग्रिम प्राप्त कर ली है जबकि इस सम्पूर्ण सड़क में छत्तरपुर डाम से ग्राम बिन्दुखेड़ा तक 2.7 किमी सड़क का निर्माण आज तक नहीं हुआ हैं साथ ही ग्राम बिंदुखेड़ा से 74 खटीमा पानीपत राजमार्ग तक लगभग एक किमी से अधिक सड़क खरबा गुणवत्ता के कारण छह माह में ही क्षतिग्रस्त हो गयी। इस सड़क के निर्माण में 3 करोड़ 93 लाख 25 हजार का भुगतान नियम विपरीत मिलीभगत से प्राप्त कर लिया गया। ठुकराल ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को कई बार इस बारे में अवगत कराया 4 अगस्त 2018 को सचिावालय में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष भ्रष्टाचार का यह प्रकरण रखा गया तो सीएम के निर्देश पर तत्कालीन एमडी सिडकुल सौजन्या द्वारा 11 अगस्त 2018 को दोनों सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर शिकायत की पुष्टि भी की गयी। विधायक ने बताया कि वुडहिल कंस्ट्रक्शन ने द्वारा पहली सड़क 1.4 किमी का भुगतान दो कार्यदायी स ंस्थाओं पसिडकुल व उत्तर प्रदेश राजकीय नि र्माण निगम से तथा दूसरी लोक निर्माण विभाग रूद्रपुर से फर्जी तरीके से कूटनीति कर दोनों संस्थाओं से छल कर दोहरा भुगतान प्राप्त कर लिया। यही नहीं लोक निर्माण विभगा रूद्रपुर ने ग्राम छत्तरपुर से ग्राम धर्मपुर फोजी मटकोटा व भूरारानी होते हुए एनएच 74 तक ग्राम भूरारानी से एलायंस सिटी-1 व शमशान घाट के सामने से होते हुए एन 74 तक दोनों सड़कों का रूपये 10 करोड 61 लाख की लागत से नि र्माण कराया था यह निर्माण कार्य भी वुडहिल कंस्ट्रक्शन को ही मिला था। सिडकुल व उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम और रूद्रपुर लोक निर्माण वि भगा दोनों ही एजेसियों को अंधेरे में रखकर वुडहिल कंस्ट्रक्शन ने दोनों ही योजनाओं में स्वीकृत 1.4 किमी सड़क का दोहरा भुगताान प्राप्त कर लिया है। विधायक ने इस गंभीर विषय पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की। इसके अलावा विधायक ठुकराल ने नियम 53 के अंतर्गत एनएच 74 पर महतोष संजय नगर से नवाबगंज स्थित शहीद बलजीत सिंह की मूर्ति तक चार किमी हाॅट मिक्स सड़क का निर्माण भी शीघ्र कराये जाने की स्वीकृति देने की मांग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.