बड़ी खबर..डीएम के खिलाफ विशेषधिकार हनन के मामले से गरमाई सियासत
विस उपाध्यक्ष रघुनाथ चैहान ने की शिकायत,अल्मोड़ा जिले के डीएम ने नहीं किया फोन
देहरादून। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने सदन में विशेषाधिकार हनन का मामला उठाया है। उन्होंने अल्मोड़ा जिले में डीएम के खिलाफ मामला उठाया। उन्होंने कहा कि जिले में 3 लोगों की मौत होने पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने जिला अधिकारी को सीएमओ को भेजने के लिए कहा था। लेकिन, डीएम ने सीएमओ को भेजने के लिए मना कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने विशेषधिकार हनन मामले को गम्भीर बताया। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी मामले का संज्ञान नहीं लेते हैं, तो सदन इसका फिर से संज्ञान लेगा। डीएम के रवैये से नाराज विधानसभा उपाध्यक्ष ने कल यह मामला उठाया था। उसके संसदीय कार्यमंत्री ने डीएम को फोन कर विधानसभा उपाध्यक्ष से बात करने के लिए कहा, लेकिन मदन कौशिक के फोन करने के बाद भी जिलाधिकारी विधानसभा उपासध्यक्ष को फोन नहीं किया। विधानसभा उपाध्यक्ष ने पीठ से फोन न करने की बात विपक्ष के सवाल उठाने के बात स्वीकारी।इसके बाद विपक्ष ने अधिकारियों की लापरवाही का मुद्दा सदन में उठाया। अल्मोड़ा के डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग में विपक्ष ने भी सरकार का साथ दिया।