मुकदमे से भड़के कांग्रेसियों ने फूंका सरकार का पुतला

0

रूद्रपुर। गदरपुर के कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी एवं कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रीत ग्रोवर पर राज्य सरकार द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के खिलाफ रुद्रपुर में दर्जनों कांग्रेसी आक्रोशित हो गए।पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप सीमा के नेतृत्व एवं कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गावा के संचालन में जुटे दर्जनों कांग्रेसियों ने राज्य सरकार का पुतला फूंका ।कांग्रेसियों ने राज्य सरकार मुर्दाबाद मुख्यमंत्री मुर्दाबाद फर्जी मुकदमे वापस लो के नारे लगाए। उपस्थित कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने कहा कि विगत दिवस भाजपा की किसान रैली के दिन गदरपुर में कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी एवं कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रीत ग्रोवर द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का विरोध किया था, जिस पर प्रदेश सरकार ने बदले की कार्रवाई करते हुए उन पर संगीन धाराओं में फर्जी मुकदमे लाद दिए हैं। इन फर्जी मुकदमों में सरकारी काम में बाधा, हमला करने आदि अनेकों मनगढ़ंत धाराएं लगाकर कांग्रेसियों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे कांग्रेसी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा ने कहा कि लोकतंत्र में सत्ताधारी दल का विरोध करना विपक्ष का लोकतांत्रिक अधिकार है। आज प्रदेश सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को कुचलना चाहती है। यदि प्रदेश सरकार ने गदरपुर के कांग्रेसी नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए तो पूरे जनपद में प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किए जाएंगे। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, प्रदेश सचिव नंदलाल, गगनजीत सिंह, ओंकार सिंह ढिल्लों, समर वीर सिंह सीटू, राजन ठुकराल, इंदरजीत सिंह, चंद्रशेखर ओझा डब्लू, हरसिमरन सिंह, गुरप्रीत चीमा, नवजोत सिंह नवाब सिंह चरणजीत सिंह अमृतपाल सिंह गुरप्रीत सीमा मनीष शर्मा अमन ढिल्लो आशीष यादव आदि उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.