पूरे देश के किसान सड़कों पर संघर्ष कर रहे : इंदिरा हृदयेश

0

किसानों,बेरोजगारों व भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर विधानसभा घेराव 21 को
देहरादून/हल्द्वानी। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के निर्देश पर बुधवार को कांग्रेसी विधायकों ने वर्चुअल बैठक कर रणनीति को लेकर चर्चा की। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायकों ने कहा कि जीरो टालरेंस की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुकी है। वर्चुअली बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह,उपनेता प्रतिपक्ष करन महरा समेत अन्य विधायकों ने चर्चा की।किसानों, बेरोजगारों व भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर सड़क पर सरकार की खिलाफत करने वाली कांग्रेस अब विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार को घेरेगी। मुख्यमंत्री के स्टिंग के अलावा श्रम विभाग का घपला इसका उदाहरण है। वर्चुअल बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई। यूथ कांग्रेस-एनएसयूआइ का विधानसभा घेराव 21 को कांग्रेस के साथ ही यूथ कांग्रेस व छात्र संगठन एनएसयूआइ भी सरकार को घेरने में जुटेगा। 21 दिसंबर को युवा कांग्रेसी व एनएसयूआइ के कार्यकर्ता बेरोजगारी, किसानों की समस्या को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगे। सभी जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दून पहुंचेंगे। वर्चुअल बैठक के दौरान विधायकों की ओर से दिए गए सुझावों पर चर्चा करने के बाद निर्णय लिया गया कि कृषि कानूनों के विरोध में पूरे देश के किसान सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं। सदन में इस मामले को प्रमुखता से उठाया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के बावजूद सरकार द्वारा रोजगार सृजन को लेकर ठोस कदम नहीं उठाने का मामला भी विधानसभा में गूंजेगा। विधायकों ने कहा कि भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके विकास प्राधिकरणों की वजह से लोग त्रस्त हो चुके हैं। इसके बावजूद जनता से जुड़े इन मुद्दों पर सरकार बात करने को तैयार नहीं। सरकार पर सदन का समय बढ़ाने का दबाव बनाया जाएगा। ताकि आम लोगों की पीड़ा को मजबूती के साथ रखा जा सकें। इसके अलावा विधायकों ने लोगों को नौकरी से निकाले जाने व महीनों से वेतन नहीं मिलने को सरकार की विफलता बताते हुए कहा कि सदन में इसका भी जवाब मांगा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.