अंबानी-अडानी राज के खिलाफ किया प्रदर्शन
लालकुआं । किसान संगठनों के राष्ट्रीय आ“वान पर भाकपा ;मालेद्ध द्वारा बिन्दुखत्ता के कररोड में मोदी सरकार के अंबानी-अडानी राज के खिलाफ प्रदर्शन कर अंबानी के उत्पादों का बहिष्कार व जिओ फोन व सिम कार्ड तोड़कर दहन किया। इस अवसर पर माले राज्य सचिव राजा बहुगुणा ने कहा कि, मोदी सरकार किसानों के हित में नहीं अडानी-अंबानी जैसे काॅरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है। तीनों कृषि कानून किसानों के खिलाफ काॅरपोरेट के फायदे के लिए ही हैं। इसलिए किसान आंदोलन का अंबानी-अडानी के उत्पादों के बहिष्कार का फैसला सही समय पर लिया गया सही फैसला है। उन्होंने कहा कि, खेत-खेती और किसानी को बचाने के लिए किसानों का आंदोलन अब रुकने वाला नहीं है। इसलिए मोदी सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा। इस अवसर पर तय किया गया कि किसानों के सवाल पर मोदी सरकार के हठ और कंपनी राज के खिलाफ 27 दिसंबर को बु(पार्क हल्द्वानी में किसानों का महाधरना आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में इन्द्रेश मैखुरी, बहादुर सिंह जंगी, श्रीकांत, डाॅ कैलाश पाण्डेय, ललित मटियाली, विमला रौथाण, अंकित, पुष्कर दुबड़िया, किशन बघरी, राजेन्द्र शाह, नैन सिंह कोरंगा, धीरज कुमार, स्वरूप सिंह दानू, आनंद दानू, हरीश टम्टा, रघुवीर प्रसाद टम्टा,त्रिलोक सिंह दानू, प्रोनोबेस करमाकर,खीम सिंह, वीरेन्द्र मेहरा आदि शामिल रहे।