विकास के लिए सरकार के पास कोई विजन नहींः बहुगुणा
हल्द्वानी । देश में चल रहे किसान आन्दोलन का भाकपा माले समर्थन करती है। इस आन्दोलन ने मोदी सरकार के अलोकतांत्रिक, कारपोरेट परस्त और जन विरोधी चेहरे के पूरी तरह बेनकाब कर दिया है। यह बात भाकपा माले की राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक के प्रारंभिक सत्र को संबोधित करते हुए पार्टी के उत्तराऽंड राज्य सचिव काॅमरेड राजा बहुगुणा ने कही। काॅमरेड राजा बहुगुणा ने कहा कि एक तरफ मोदी कह रहे हैं कि संसद के बाहर और अन्दर संवाद जरुरी है और दूसरी तरफ देश के तमाम सवालों पर वे एकतरफा और अलोकतांत्रिक तरीके से अपने फैसले थोपते रहे हैं। माले राज्य सचिव ने कहा कि इस देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए सड़कों के आन्दोलन ही कारगर हो सकते हैं। जब सरकार रक्षा,बीमा, स्वास्थ्य हवाई ,रेल आदि तमाम संसाधनों को बेचने पर उतारू है तो सड़क के संघर्ष के जरिये ही देश के संसाधनों और उन पर जनता के अधिकार को सुरक्षित रऽा जा सकता है। राजा बहुगुणा ने कहा कि उत्तराऽंड में साढ़े तीन साल से अधिक के त्रिवेंद्र रावत के शासन ने सि( कर दिया है कि उत्तराऽंड को लेकर इस सरकार के पास कोई विजन नहीं है। राज्य कमेटी की बैठक की शुरुआत किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों और जनसरोकारों से गहरी संवेदना से हमेशा जुड़े रहे प्रगतिशील मूल्यों के प्रतिनिधि कवि मंगलेश डबराल को एक मिनट का मौन रऽकर श्र(ांजलि अर्पित कर की गई। बैठक में पार्टी की सांगठनिक मजबूती, जनसंगठनों का विस्तार व उत्तराऽंड का आगामी विधानसभा चुनाव मुख्य एजेंडे में हैं। जिन पर दो दिवसीय बैठक में विस्तार से चर्चा की जाएगी। भाकपा ;मालेद्ध के राज्य सचिव कामरेड राजा बहुगुणा की अध्यक्षता में हो रही। इस बैठक में इन्द्रेश मैऽुरी, के.के. बोरा, आनंद सिंह नेगी, बहादुर सिंह जंगी, ललित मटियाली, मदन मोहन चमोली, एडवोकेट कैलाश जोशी, विमला रौथाण, अंकित ऊंचोली, डाॅ कैलाश पाण्डेय आदि शामिल हैं।