ट्रक चालक ने बेची थी 35 लाख की सरकारी शराब, आठ लोग गिरफ्तार

0

डीजीपी ने खुलासा करने वाली टीम को दिया बीस हजार का ईनाम
अल्मोड़ा। टिहरी गढ़वाल से हल्द्वानी भेजी गई 35 लाख रुपये की सरकारी अंग्रेजी शराब गैरसैंण में बेच दी गई थी। खुद चालक ने ही आबकारी की मदिरा का सौदा कराया। 450 पेटियां छह लाख रुपये में बेची गई। डीजीपी के एक्शन के बाद हरकत में आई पुलिस ने गैरसैंण के विभिन्न स्थानों पर छापे मार आठ आरोपित गिरफ्तार कर 20 लाख की दारू बरामद कर ली है। अभी फरार ट्रक चालक हत्थे नहीं चढ़ा है। विंदेश्वरी एक्जिम लिमिटेड के डडुवा सोडूं ;टिहरीद्ध स्थित बाटलिंग प्लाट से बीती एक दिसंबर की शाम एक ट्रक यूके 07 सीए 8933 विदेशी शराब की 450 पेटिया लोड कर हल्द्वानी भेजा गया था। उसे तीन को वहां पहुंचना था। वहां नहीं पहुंचने पर जीपीएस सिस्टम से ट्रक की लोकेशन की पता की गई तो वह द्वाराहाट के आसपास मिली। तब कंपनी की टीम यहां पहुंची। कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान के गेट के पास ट्रक लावारिस हालत में खड़ा मिला। मगर लगभग 35 लाख रुपये की शराब व चालक विजय जोशी गायब था। कंपनी प्रतिनिधियों ने द्वाराहाट थाने में तहरीर दी। मगर एसओ का चार्ज संभाले एसआई हरीश प्रसाद ने कार्रवाई नहीं की। संयुत्तफ सचिव आबकारी बीएस चैहान ने बीती मंगलवार को डीजीपी अशोक कुमार से शिकायत की थी। इस पर एसआइ को निलंबित कर दिया गया। हलकान पुलिस ने कंपनी के पीआरओ अनुपम सेमवाल की तहरीर पर चालक विजय जोशी उर्फ पप्पू पुत्र महेश चंद्र जोशी निवासी शेर विजयपुर ;चमोलीद्ध के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इधर पुलिस ने गैरसैंण के सुगड़ व मैयथान में दबिश देकर आठ आरोपित दबोच लिए। डीजीपी ने कप्तान की टीम में शामिल एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी, एसआइ गौरव जोशी, एसओ गैरसैंण सुभाष जखमोला, मासी चैकी प्रभारी सुनील धानिक व खीड़ा प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेहता, कांस्टेबल सोबन सिंह, दीपक खनका, दिनेश नगरकोटी, मनमोहन सिंह, भूपेंद्र पाल, कविंद्र, नारायण सिंह, मोहन सिंह सोन को 20 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया है। राजेंद्र सिंह पुत्र पदम सिंह, हयात सिंह पुत्र पदम सिंह, बलवंत सिंह पुत्र स्व. गब्बर सिंह, हरीश सिंह पुत्र स्व. श्याम सिंह, कमल सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासीगण खेती गांव, जयवीर सिंह पुत्र स्व. फतेह सिंह मालसी गांव ;गैरसैंणद्ध, गोविंद सिंह पुत्र स्व. मान सिंह सुगड़ आदीबद्री ;चमोलीद्ध तथा अनिल पंवार पुत्र कुंवर सिंह निवासी दिवालीखाल गैरसैंण को गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार बीते गुरुवार को पुलिस ने कमल सिंह को पकड़ा। उसी की निशानदेही पर सुगड़ गांव में कार यूके 07 ए एक्स 1503 से 20 पेटी जब्त हुई। फिर अनिल पंवार, बलवंत व गोविंद सिंह की दुकान से 80 पेटियां मिलीं। अनिल की निशानदेही पर मैयथान में झूमारखेत रोड पर खंडहर से 60 पेटियां और बरामद हुई। इधर शुक्रवार को राजेंद्र सिंह उर्फ राजू को बोलेरो यूके 11ए 7999 से 25 व खेती गांव में घर के नीचे बंकरनुमा गोदाम से 205 पेटियां जब्त की गई। एसएसपी के मुताबिक कुल 390 पेटियां बरामद हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.