कई दिनों तक जुल्म सहती रही विवाहिता: दहेज उत्पीड़न में एसडीएम समेत सात लोगों पर मुकदमा
रूद्रपुर(दर्पण संवाददाता)। दहेज उत्पीड़न के एक मामले में न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने यूपी के एक एसडीएम समेत परिवार के सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि एसडीएम और उनके परिवार के लोग दहेज में तीस लाख रूपये की मांग कर रहे हैं। विवाहिता ने पति समेत ससुरालियों पर मारपीट करने जिंदा जलाने का प्रयास करने और रिवाल्वर दिखाकर जबरन तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर कराने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है। कीरतपुर निवासी रिंकी पत्नी अरूण कुमार ने बताया कि उसका विवाह 15 दिसम्बर 2018 को देवरिया उत्तर प्रदेश निवासी अरूण कुमार गौड़ के साथ हुआ था। अरूण कुमार बलरामपुर उत्त्तर प्रदेश में एसडीएम के पद पर तैनात हैं। रिंकी के मुताबिक दहेज में पति और उसके ससुराल वालों को 30 लाख रूपये नगद के अलावा फर्नीचर व अन्य जरूरी सामान व जेवर दिये थे। इसके अलावा शादी में बीस लाख रूपये खर्च किये गये थे। आरोप है कि विवाह के बाद पति और अन्य ससुराल वाले दहेज में 30 लाख और देने की मांग करने लगे और आये दिन उसके साथ मारपीट करने लगे। पीड़िता का आरेाप है कि उसके पति ने उसे और उसके परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी और एक दिन घर से निकाल दिया। पीड़िता का कहना है कि पति और ससुराल वालों ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया उसे रस्सी से बांधकर मिट्टी तेल डालकर जलाने का प्रयास भी किया गया। कई दिनों तक वह जुल्म सहती रही। ससुराल से निकालने के बाद 9 मई 2020 को उसका पति कीरतपुर आया और उससे कागज पर हस्ताक्षर करने को कहने लगा। मना करने पर जबरन तलाकनामे पर हस्ताक्षर के प्रयास करने लगा और रिवाल्वर निकालकर धमकाने का प्रयास किया। आरोप है कि पति के किसी अन्य महिला के साथ अवैध सम्बंध भी है। मामले में पीड़िता ने पूर्व में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी और महिला हेल्पलाईन में भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं। पीड़िता ने डीजीपी से भी शिकायत की लेकिन उस पर भी कोई एक्शन नहीं हुआ। जिसके बाद उसने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश के बाद अब कोतवाली पुलिस ने मामले में रिंकी के पति अरूण कुमार पुत्र राम चन्द गौड़, ससुर राम चन्द्र गौड़ जेठ दिलीप कुमार गौड़, जेठानी मंजू देवी पत्नी दिलीप कुमार, ननद शशि प्रभा गौड़, जेठ अजय कुमार गौड़ और जेठानी रंजीता देवी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की विवेचनना एसआई प्रदीप पंत को सौंपी गयी है।