ब्रेकिग..काशीपुर पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम,स्वागत के लिये उमड़े आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता

0

काशीपुर (दर्पण संवाददाता)। आम आदमी पार्टी आप के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपराहन बाद आज दो दिवसीय दौरे पर काशीपुर पहुंचे। राज्य की सीमा पर उद्यमी दीपक बाली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया। डिप्टी सीएम ने रामनगर रोड पर पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कार्यकर्ताओं से मिशन 2022 फतह करने के लिए एकजुटता की पुरजोर अपील की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज अपराहन बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया काशीपुर पहुंचे। सूर्या पुलिस चैकी के निकट राज्य की सीमा पर आप नेता एवं सुप्रसिद्ध उद्यमी दीपक बाली के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम को फूल मालाओं से लादते हुए उनका इस्तकबाल किया। इसके बाद गगनभेदी नारों के बीच जुलूस की शक्ल में आप का कारवां काशीपुर की ओर बढ़ा। डिप्टी सीएम के स्वागत के लिए जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए। महाराणा प्रताप चैक पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत महाराणा प्रताप की आदम कद प्रतिमा पर भी पुष्प वर्षा की। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ उप मुख्यमंत्री का काफिला रामनगर रोड की ओर बढ़ चला। यहां डिप्टी सीएम श्री सिसोदिया ने पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद वह कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए। कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मिशन 2022 फतह करने के लिए कार्यकर्ता अभी से एकजुट हो जाए। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली के मानिंद देवभूमि उत्तराखंड में भी परिवर्तन की लहर चल रही है। कहा कि सुबे की आवाम कांग्रेस व भाजपा की दोयम दर्जे की राजनीति त्रस्त है। उन्होंने कहा कि नवसृजित राज्य उत्तराखंड का विकास आप में निहित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आवाम ने यदि 2022 के चुनावों में नेतृत्व की कमान आप को दी तो सुबे में आश्चर्यजनक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। डिप्टी सीएम ने बेतहाशा बढ़ती महंगाई बेरोजगारी के साथ ही पर्वतीय इलाकों से लगातार चल रहे पलायन पर भी चिंता जताई। कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार अच्छे दिन लाने के नाम पर देशवासियों को गुमराह कर रही है उन्हें गर्त की ओर धकेल रही है। कार्यक्रम के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आप नेता दीपक बाली के रामनगर रोड स्थित आवास पर भी पहुंचे। यहां डी बाली ग्रुप की डायरेक्टर एवं प्रसि( उद्यमी आप नेता दीपक बाली की पत्नी उर्वशी बाली ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के माथे पर तिलक कर उनका स्वागत किया। शाम उपमुख्यमंत्री का कारवां हल्द्वानी की ओर रवाना हो गया। बताया गया कि वह 12दिसम्बर को भीमताल के नजदीक भवाली पंहुच कर विश्व प्रसि( कैंची धाम में बाबा नीम करौरी के दर्शन करेंगें। डिप्टी सीएम के स्वागत करने वालों में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, सह प्रभारी राजीव चैधरी, प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर, अजय अग्रवाल, मयंक शर्मा, अमिताभ सक्सेना, प्रवीण कुमार, अमन वाली, सुमन बाली, रघुनाथ अरोरा, हिमांशु राजपूत, सुरेश बेलवाल, जसवीर सिंह, प्रकाश राणा, सर्वेश वाली, संजीव शर्मा, संजीव आनंद, गुरदास गोराया, हर्ष वाली, जावेद खान, रंजीत सिंह देवल, करण ढींगरा, प्रिंस रावल, संजीव शर्मा, सुधीर शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.