काशीपुर बाईपास मार्ग के चैड़ीकरण के खिलाफ डीएम रंजना राजगुरू से मिले व्यापारी

0

रूद्रपुर (दर्पण संवाददाता)। काशीपुर बाईपास मार्ग के चैड़ीकरण के खिलाफ व्यापारियों ने आज विधयक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में डीएम रंजना राजगुरू से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने बाईपास को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की। बता दें शहर में काशीपुर बाईपास मार्ग का चैड़ीकरण प्रस्तावित है। जिसमें नगर निगम द्वारा 75 फिट एक तरफ से यानि दोनों तरफ से कुल 150 फिट विस्तारीकरण की योजना बनाई है। जिसकी जद में दर्जनों दुकानें आ रही हैं और उन पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटकी हुयी है। इसके खिलाफ व्यापारी पिछले कुछ समय से आवाज उठा रहे हैं। व्यापारियों ने मामले को लेकर विधयक ठुकराल के समक्ष गुहार लगाई थी। जिस पर आज विधयक ठुकराल के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने डीएम से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई। व्यापारियों ने कहा कि काशीपुर बाईपास मार्ग का चैड़ीकरण करने से व्यापारियों को भारी आर्थिक क्षति होने की संभावना है। चैड़ीकरण में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होने से कई व्यापारियों की आय का साध्न समाप्त हो जायेगा जिससे उनके सामने परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा होने की संभावना है। व्यापारियों ने कहा कि इस मार्ग पर कई विद्यालय ओर इंस्टीट्यूट हैं। सड़क का चैड़ीकरण होने से इसमें टैªफिक का दबाव बढ़ेगा और स्कूली बच्चों को आने जाने में दुर्घटनाओं का खतरा बना रहेगा। विधयक ठुकराल और व्यापारियों ने जनहित में चिन्हित बाईपास को कहीं सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने और सड़क का सीमित चैड़ीकरण करने की मांग की। जिलाध्किारी ने मामले में आवश्यक कार्यवावही का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री हरीश अरोरा, सुशील गावा, संदीप चीमा, अभिषेक शुक्ला, राजकुमार सीकरी सहित दर्जनों व्यापारी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.