एएसपी ने किया कोतवाली का निरीक्षण,हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेड

0

काशीपुर। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने आज कोतवाली का वार्षिक मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने मातहत अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। वार्षिक निरीक्षण के दौरान एएसपी ने पुलिस कर्मियों की समस्याओं को भी गंभीरता से सुना और उसके निदान के लिए यथासंभव कार्यवाही की बात की। अपराहन अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्टð कोतवाली पहुंचे। यहां गार्रद की सलामी लेने के बाद क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रहलाद कोडे के साथ उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण करते हुए जमा वाहनों को व्यवस्थित करने की बात कही। अपर पुलिस अधीक्षक ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान महिला कर्मचारियों की बैरिक, पुलिसकर्मियों की बैरिक, मालखाना, शौचालय, मेस, सभागार, स्थानीय अभिसूचना इकाई, यातायात कार्यालय, यातायात बैरिक, लाॅक अप, महिला हेल्पलाइन, डाक विभाग के अलावा आवासीय कालोनियों का भी निरीक्षण किया। आवासीय कालोनियों के आसपास दीवारों पर उगाए झाड़ झंखाड को उन्होंने साफ सफाई के निर्देश दिए। वार्षिक निरीक्षण के दौरान एएसपी ने कोतवाली के अभिलेखों का भी बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने कंप्यूटर कक्ष की व्यवस्था का जायजा लेने के बाद राइफल, कारतूस, कार्बाइन, 3 नाॅट 3, एस एल आर, ए के 47, आंसू गैस, आदि कि करीब से जांच पड़ताल की। वार्षिक निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्टð ने पुलिस कर्मियों की समस्याओं को भी करीब से सुना और यथासंभव उसके निदान की बात कही। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक समेत सभी उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। अपराध व अपराधियों पर शिकंजा बनाए रखने को लेकर थाना कोतवाली में क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरो की परेड लगातार जारी है। आज भी कोतवाली पहुंचे दर्जनों हिस्ट्रीशीटरों को लाइन में खड़ा कर पुलिस अफसरों ने उनकी गतिविधियों की बारीकी से जानकारी ली। हिस्ट्रीशीटरों को पुलिस ने तल्ख लहजे में यह भी जताया कि उनके द्वारा यदि किसी प्रकार का कोई गैर कानूनी काम अथवा समाज विरोधी गतिविधियां प्रकाश में आई तो उनकी खैर नहीं। ज्ञातव्य है कि कोतवाली के अभिलेखों में कुल 53 हिस्ट्रीशीटर दर्ज है। बताया गया कि इसमें से 7 हिस्ट्रीशीटर लापता है जबकि दो जेल में बंद है। टांडा उज्जैन क्षेत्र में पांच, हल्का नंबर 1 मैं एक, कुंडेश्वरी में 6, कटोरा ताल में 14 तथा बांसफोड़ान में कुल 26 हिस्ट्रीशीटर है। 44 हिस्ट्रीशीटर प्रजेंट पाए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.