लूटकाण्ड का फरार आरोपी गिरफ्तार,नगदी व छीना गया बैग बरामद
काशीपुर। दिनदहाड़े हुई लाखों की लूट के मामले में वांछित चल रहे फरार अभियुत्तफ को भी आईटीआई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई 99 हजार 500 रुपयों की नकदी व बैग बरामद कर लिया। जरूरी पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी को आज पुलिस द्वारा जेल रवाना कर दिया गया। लूट कांड के इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। ज्ञातव्य है कि 4 दिन पूर्व जनपद रामपुर निवासी एक युवक यहां रेलवे स्टेशन के समीप स्थित मुथूट फाइनेंस से 1 लाख 60 हजार रुपयों की नकदी लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान चैती मोड़ के समीप दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े उत्तफ व्यत्तिफ से नोटों भरा बैग छीन लिया और मौके से भाग निकले। एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद रोड चेकिंग के दौरान कुंडेश्वरी मोड़ के समीप से तीन बदमाशों को दबोच कर उनके कब्जे से लूटी गई 60 हजार रुपया की नकदी बरामद की। कार्यवाही के दौरान पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर एक बदमाश मौके से फरार हो गया। फरार अभियुक्त सूरज उर्फ सोनू निवासी कुटहल गांव धूमाकोट पौड़ी को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर टांडा उज्जैन स्थित रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर तलाशी में उसके कब्जे से 99 हजार 500 सौ की नगदी व छीना गया बैग बरामद कर लिया। वांछित अभियुत्तफ को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राकेश कठायत, प्रदीप भट्टð, कांस्टेबल विनय कुमार, मुकेश कुमार, विनोद कांबोज तथा जगदीश फत्र्याल शामिल रहे।