पेपर मिल में उंचाई से गिरकर फिटर की मौत,सुरक्षा इंतजामों की खुली पोल

0

काशीपुर। पेपर मिल के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट में डड्ढूटी के दौरान आज तड़के एक फिटर की ऊंचाई से मशीन पर गिरने के कारण मौत हो गई। हादसा घटित होते ही फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। अकस्मात घटी घटना को लेकर मृतक परिवार में कोहराम है। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से ग्राम कमथरी, पोस्ट चिरैयाकोट जनपद मऊ उत्तर प्रदेश व हाल मोहल्ला सुभाष नगर निवासी शेषनाथ राय 37 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जितेंद्र राय पिछले लगभग 8 वर्षों से मोहल्ला सुभाष नगर निवासी जयपाल के मकान में किराए पर रह कर बाजपुर रोड स्थित एक पेपर मिल में बतौर फिटर कार्यरत है। बताया गया कि गत सोमवार की सुबह 8बजे वह डड्ढूटी के लिए निकला। डे डड्ढूटी करने के बाद फोरमैन के रोकने पर वह नाइट डड्ढूटी के लिए तैयार हो गया। बताया जा रहा है कि नाइट डड्ढूटी के दौरान आज तड़के लगभग 5 बजे जब वह मेंटेनेंस डिपार्टमेंट में लगभग 15 फीट की ऊंचाई पर चढ़कर काम कर रहा था इसी दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण वह ऊंचाई से नीचे पेपर मशीन पर आ गिरा। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पेपर मिल कर्मियों को जैसे ही सुबह सवेरे दर्दनाक दुर्घटना की खबर मिली वह सन्न रह गए। मृतक अपने पीछे साढे 3 वर्ष का पुत्र यश तथा 2 वर्षीय पुत्र अक्ष समेत पत्नी व परिवार को रोते बिलखते छोड़ गया। खबर लिखे जाने तक इस मामले में मृतक परिजनों द्वारा पुलिस को कोई तहरीर आदि नहीं दी गई है।
फैक्ट्री में सुरक्षा इंतजामों की खुली पोल
काशीपुर। पेपर मिल में दर्दनाक तरीके से घटित हादसे ने प्रबंधन के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। सूत्रों का कहना है कि घटना के वत्तफ सुरक्षा उपकरण नदारद थे। इसके अलावा 12 घंटे की डड्ढूटी करने के बाद यदि फोरमैन द्वारा ओवरटाइम करने के लिए मृतक को नहीं रोका गया होता तो शायद हादसा टाला जा सकता था। फैक्ट्री सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से फैक्ट्री में शटडाउन चल रहा था। अति सूत्रों का यह भी कहना है कि पेपर मिल में अंदर सब कुछ गोलमाल है। धांधली के ढेर पर चल रही पेपर मिल में कब कहां कैसे किन परिस्थितियों में हादसा घटित हो जाए कहा नहीं जा सकता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.