डीजीपी ने पीएसी परिसर रूद्रपुर में सुनी कर्मचारियों की समस्याएं

0

रूद्रपुर । पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आज पीएसी परिसर में आयोजित 31वीं वाहिनी, 46 वीं और आईआरबी के कर्मचारियों के सम्मेलन में कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। उन्होनं कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस दौरान डीजीपी ने कर्मचारियों की समस्याएं सुनने के साथ ही कर्मचारियों को दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि दायित्वों के निर्वहन में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में पीएसी और आईआरबी कर्मचारियों का अहम योगदान है।डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस कर्मियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जायेगा। समाचार लिखे जाने तक सम्मेलन जारी था। इससे पूर्व डीजीपी अशोक कुमार के पहली बार रूद्रपुर आगमन पर पुलिस अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सम्मेलन में आईजी अजय रौतेला, पीएसी कमांडेट ददन पाल, सीओ टैªफिक भूपेंद्र सिंह भंडारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.