लाखों की लूट का खुलासा, तीन बदमाश दबोचे

0

काशीपुर।चैती चैराहे के समीप दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों द्वारा सनसनीखेज तरीके से की गई लाखों की लूट का आज आईटीआई पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 60 हजार रुपए बरामद कर लिए। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम ने घटना में प्रयुत्तफ मोटरसाइकिल कब्जे में लेकर सीज कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज घटना का खुलासा करते हुए एसपी राजेश भट्टð ने बताया कि लूट कांड को अंजाम देने वाले बदमाशों में से एक अभी फरार हैं जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि ग्राम घोसीपुरा थाना स्वार जनपद रामपुर निवासी मुस्तकीम पुत्र रहीम बक्स ने बीते 7 नवंबर को रेलवे स्टेशन के सामने स्थित मुथूट फाइनेंस से सोना गिरवी रखकर 1 लाख 59 हजार 760 रुपए लेकर वापस घर की ओर लौट रहा था इसी दौरान चैती चैराहे के समीप मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मारपीट कर बैग में रखी नकदी छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस को जैसे ही सनसनीखेज लूट कांड का पता चला वह हरकत में आ गई इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने जब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल ते हुए बदमाशों की जांच पड़ताल शुरू की तो कड़ी दर कड़ी जुड़ती चली गई। शाम लगभग 5ः15 बजे कुंडेश्वरी तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार तीन संदिग्धों को फर्राटा भरते हुए शक के आधार पर दबोच लिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में तीनों ने अपना नाम ग्राम पिपलिया थाना बाजपुर निवासी मोहम्मद जाहिद पुत्र बन्ने मियां, गîक्का काॅलोनी काशीपुर निवासी अरमान पुत्र छोटे शाह तथा बड़ा गुरुद्वारा काशीपुर निवासी पारस पुत्र संजय कुमार बताया।पुलिस द्वारा शत्तिफ किए जाने पर तीनों वर्दी के आगे टूट गए। गुनाह कबूल करते हुए तीनों ने बताया कि लूट कांड की रैकी मुस्तकीम के चचेरे भाई मोहम्मद जाहिद ने किया था। लूट कांड की घटना को अंजाम देने वालों में ग्राम कुटेल गांव थाना धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल तथा हाल शिव मंदिर के समीप आवास विकास निवासी सूरज उर्फ सोनू पुत्र पंचम सिंह भी शामिल है जो अभी फरार है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में आईटीआई थानाध्यक्ष विद्या दत्त जोशी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार भट्टð ओमप्रकाश कांस्टेबल मुकेश कुमार विनय कुमार अशोक विश्व वह कांस्टेबल जगमोहन सिंह शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.