बसपाईयों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
काशीपुर। केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने को लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष लेखराज गौतम के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को देकर अविलंब कार्यवाही किए जाने की मांग की। महामहिम राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में बीएसपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि सरकार के द्वारा जो 3 नए कानून किसानों पर लगाए गए हैं इससे देश का अन्नदाता विकास की बजाय विनाश की ओर चला जाएगा। नए कृषि कानूनों को लेकर संपूर्ण देश में किसान आंदोलित है। भारत बंद के साथ ही जगह जगह चक्का जाम वो पुतले फुके जा रहे हैं। बसपाईयों ने राष्ट्रपति से मांग की कि केंद्र सरकार द्वारा जो तीन नए कानून किसानों पर लागू किए गए हैं उन्हें अविलंब वापस लिया जाए। ज्ञापन भेजने वालों में बसपा नेता डाॅक्टर एम ए राहुल, गौरव कश्यप, दीपक नेगी, अमित, विशाल, आनंदपाल, सरजीत सिंह, दलवीर सिंह, रोहित, पंकज, आफताब अली, कमर अब्बास नकवी, सतनाम सिंह, मोहम्मद यूनुस सैफी, विनोद कुमार, रवि भारद्वाज, मोहित सिंह आदि शामिल रहे।