देहरादून में निकाला जुलूस : जाम लगाते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत कई कांग्रेसी गिरफ्तार

0

देहरादून(दर्पण संवाददाता)। कृषि बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों के भारत बंद के तहत कांग्रेस ने राजधानी देहरादून स्थित घंटाघर में सड़क पर धरना देकर जाम लगा दिया, जिसके बाद पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दून में जाम लगाते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत कई कांग्रेसी गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व कांग्रेसियों ने पलटन बाजार बंद शांतिपूर्ण तरीके से कराया और पैदल मार्च निकाला। बाद में कांग्रेस ने घंटाघर पर जमकर हंगामा किया और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया और वहां पर धरना भी दिया। एसपी सिटी श्वेता चौबे के नेतृत्व में पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और कार्यकर्ताओं की गिरफ्रतारी की और घंटाघंट में लगा जाम खुलवाया। इस दौरान आम जनता की जमकर फजीहत हुई। वहीं पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में बाजार बंद करवाने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। हरिद्वार में कंग्रेसियों और भाकियू नेताओं का जुलूस कोतवाली की बगल से बाजार में दािऽल हो गया । कांग्रेस नेता हाथ जोड़ दुकान बंद करने का आग्रह किया। जबकि भाकियू के युवा नेताओं ने जबरन दुकानें बंद कराने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मुस्तैद पुलिस ने उन्हें रोक दिया। भाकियू कार्यकर्ताओं का हुड़दंग देऽ कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें थोड़ी देर के लिए बंद कर ली। बाद में फिर शटर उठा लिए गए।किसानों के राष्ट्रव्यापी बंद को लेकर डोईवाला में भी बंद का मिलाजुला असर दिखाई दिया। इस दौरान डोईवाला चौक पर कांग्रेस किसान सभा और भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने इसे काला कानून बता धरना-प्रदर्शन भी किया। इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने मिल गेट से देहरादून रोड तक जुलूस भी निकाला और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.