बड़ी खबर..डीजी हेल्थ डॉ.अमिता उप्रेती,बागेश्वर के जिलाधिकारी कोरोना पॉजिटिव

0

देहरादून। राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आम लोगों के साथ डॉक्टर और अन्य विभागों के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। अब महकमे की सबसे प्रमुख अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने से अब स्वाथ्य विभग में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड की स्वास्थ्य मानिदेशक डा- अमिता उप्रेती भी कोरोना संक्रमित बतायी जा रही है। कोरोना के लक्षण मिलने पर उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ- अमिता उप्रेती कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। सरकार लगातार लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने के लिए कह रही है। लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है। बागेश्वर के जिलाधिकारी विनीत कुमार और सीडीओ डीडी पंत भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। ट्रू नॉट टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद दोनों ही वरिष्ठ अधिकारी आइसोलेशन में चले गए हैं। जिले के प्रभारी सीएमओ डा. वीके सक्सेना ने दोनों अधिकारियों के कोरोना पाजिटिव आने की पुष्टि की है। जिलाधिकारी विनीत कुमार और सीडीओ डीडी पंत ट्रू नामॅट टेस्ट में कोरोना पाजिटिव पाए गए है। कल ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय में एक बैठक आहूत की गई थी। अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दोनों ही अधिकारियों के संपर्क में आए लोगों की सूची खंगाल रहे हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय सूना ही था। वहां भी सभी कर्मचारियों की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.