देश का किसान केंद्र सरकार की नीतियों से त्रस्त: शिल्पी
गदरपुर। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आ“वान पर 8 दिसंबर भारत बंद को लेकर प्रदेश कांग्रेस नेत्री शिल्पी अरोड़ा द्वारा प्रेस को जारी अपने बयान में कहा गया कि देश का किसान सरकार की नीतियों से त्रस्त होकर देशभर में आंदोलन कर रहे हैं व धरने पर बैठे हैं, अब समय आ गया है कि देश की जनता को एकजुट होकर देश के अनदाता किसानों का समर्थन करना चाहिए । जिसके लिए 8 दिसंबर दिन मंगलवार को पूर्ण रूप से भारत बंद के लिए देशवासी अपना सहयोग प्रदान करें। इस दौरान शिल्पी अरोड़ा द्वारा गदरपुर विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कहा गया कि समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता शांतिपूर्वक क्षेत्र के व्यापारियों से मिलकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनसे हाथ जोड़कर 8 दिसंबर को बाजार बंद रखकर किसानों का समर्थन करने की अपील करें। कांग्रेस नेत्री शिल्पी अरोड़ा द्वारा व्यापारियों से निवेदन किया गया है कि भारत बंद को लेकर 8 दिसंबर दिन मंगलवार को एक दिन के लिए अपने प्रतिष्ठानो को बंद रखकर अपने देश के अनदाता किसानों का समर्थन करें।