काशीपुर में 12 साल में बदले गये 16 कोतवाल
केवल 4 ही कर सके पुलिस एक्ट द्वारा निर्धारित न्यूनतम कार्यकाल पूरा,सूचना अधिकार के अन्तर्गत नदीम उद्दीन को उपलब्ध सूचना से खुलासा
काशीपुर। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुलिस सुधार के तौर पर पुलिस अधिनियम 2007 में शामिल धारा 28 में थाने में प्रभारी के रूप में तैनात पुलिस अधिकारी की पदावधि एक वर्ष है। लेकिन पुलिस एक्ट लागू होने के बाद केवल 4 काशीपुर थाना प्रभारी यह अवधि पूर्ण कर सके। लगभग 12 साल की अवधि में काशीपुर में 16 कोतवाल बदले गये।काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर कार्यालय से पुलिस एक्ट के अन्तर्गत न्यनूतम कार्यालय से पहले हटाये गये थाना प्रभारियों व इस अवधि में तैनात थाना प्रभारियों की सूचना मांगी थी। लोक सूचना अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक ने काशीपुर में तैनात रहे थाना प्रभारी की सूचना देने के लिये प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी काशीपुर को हस्तांरित कर दिया तथा 2016 से न्यूनतम अवधि से पहले हटाये गये थाना प्रभारियोें की सूचना अपने पत्रांक 391 के साथ उपलब्ध करा दी।काशीपुर थाना प्रभारी द्वारा श्री नदीम को अपने पत्रांक 85 दिनांक 14-11-20 के साथ जो कार्यालय बोर्ड की फोटो उपलब्ध करायी है उस में कुल 16 अधिकारियों में से 4 कोतवाल ही अपना न्यनूतम कार्यकाल पूरा कर सके है।श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार सितम्बर 2008 में कार्यभार ग्रहण करने वाले डी0आर0आर्य मात्र दो माह कोतवाल रहे, इसके बाद सितम्बर 2008 से बी.डी. जुयाल 9 माह जुलाई 2009 से आर.एस.असवाल दो साल दो माह, 26 सितम्बर 2011 तक रहे जबकि इनके बाद जे.पी.जुयाल एक साल 2 माह 20 नवम्बर 2012 तक रहे। दिसम्बर 2012 से प्रमोद कुमार शाह मात्र दो माह 23 फरवरी 2013 तक, इसके बाद डी.सी.ढोढियाल 9 माह 23 नवम्बर 2013 तक, इनके बाद उत्तम सिंह जिमिवाल 3 माह 13 फरवरी 2014 तक कोतवाल रहे। 20 फरवरी 2014 से बहादुर सिंह चैहान 10 माह, 04 दिसम्बर 2014 तक जबकि 10 सितम्बर 2014 से विनोद कुमार जेठा एक साल 10 माह 13 जनवरी 2016 तक, राजन लाल आर्य 14 जनवरी 2016 से मात्र 3 माह, 6 अप्रैल 2016 तक। पुनः विनोद कुमार जेठा 6 अप्रैल 2016 से मात्र ढाई माह 24 जून 2016 तक। इसके उपरान्त ओम प्रकाश शर्मा 25 जून 2016 से 8 माह 28 फरवरी 2017 तक इसके उपरान्त सुश्री रचिता जुयाल ;आई पी.एसद्ध 3 माह 30 मार्च 2017 से 23 जून 2017 तक, इनके बाद चंचल शर्मा 28 जून 2017 से दो वर्ष 9 जून 2019 तक, इसके उपरान्त संजय कुमार 9 जून 2019 से केवल एक माह जुलाई 2019 तक इसके बाद चन्द्र मोहन सिंह 14 जुलाई 2019 से एक साल 4 माह नवम्बर 2020 तक कोतवाल रहे।लोक सूचना अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर देवेन्द्र पींचा ने अपने पत्रांक 391 दिनांक 10 नवम्बर 2020 के साथ जनवरी 2016 से सूचना उपलब्ध कराने की तिथि तक निर्धारित समयवधि से पूर्व हटायें गये थाना प्रभारियों व इसके कारणों की सूचना उपलब्ध करायी हैै। इसके अनुसार इस अवधि चार प्रभारी निरीक्षक काशीपुर न्यूनतम समयावधि एक वर्ष से पूर्व हटाये गये हैै। सूची के अनुसार जनवरी 2016 से अप्रैल 2016 तक तैनात रहे राजन लाल आर्य थाना प्रभारी रूद्रपुर से सम्ब( किये गये। अप्रैल 2016 से जून 2016 तक कार्यरत रहे विनोद कुमार जेठा जनहित में तथा जून 16 से मार्च 2017 तक कार्यरत रहे ओम प्रकाश निलम्बित किये गये जबकि जून 2019 से जुलाई 2019 तक कार्यरत रहे संजय कुमार गैर जनपद स्थानांतरण के कारण हटायेे गये।श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अध्ययन से स्पष्ट है कि केवल 4 थाना प्रभारी ही काशीपुर में अपना निर्धारित न्यनूतम कार्यकाल एक वर्ष पूर्ण कर सके। इसमें आर.एस.असवाल दो साल 2 माह,जेपी जुयाल 1 साल 2 माह, चचंल शर्मा 2 साल तथा चन्द्र मोहन सिंह 1 साल 4 माह कार्यकाल पूरा कर सके।