दो वाहन चोर पक़डे,चार बाइकें बरामद
गदरपुर, 22 जून। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस द्वारा क्षेत्र में बाईक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे बाईक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्रतार करने में सफलता हासिल हुई है। पकड़े गए बाइक चोरों से पुलिस ने चोरी की चार बाईकों को भी बरामद किया गया है, गदरपुर, दिनेशपुर एवं रामनगर क्षेत्र से चोरी की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय बाइक चोर गिरोह द्वारा आए दिन बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था, जिससे क्षेत्रीय जनता में पुलिस के प्रति नाराजगी व्याप्त थी। बाइक चोरी होने की घटनाओं का खुलासा न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर सदानंद दाते एवं अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर डाक्टर जगदीश चंद्र द्वारा थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी को बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किए जाने के दिशा- निर्देश दिए गए थे। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी के दिशा निर्देशन में पुलिस टीमों को वाहन चेकिंग अभियान में लगाया गया था, जिसके अनुपालन में पुलिस द्वारा बाइक चोर गिरोह की सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही थी। गत 21 जून को थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ समय पूर्व गदरपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गई बाइक को बेचने की फिराक में हैं। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी के दिशा निर्देशन में गूलरभोज पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक मनोहर चंद पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग अभियान में लगे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने बाईक संख्या यूके 06एजी- 4436 पर सवार रंजीत सिंह पुत्र चरण सिंह एवं गुरमीत सिंह उर्फ जित्ता पुत्र जागर सिंह निवासी ककराला डाम अंदर, गूलरभोज को धर दबोचा गया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपने पास मौजूद बाईक को चोरी का होना कुबुल किया साथ ही रामनगर कोतवाली क्षेत्र से एक एवं दिनेशपुर थाना क्षेत्र से दो बाईकों को चोरी किये जाने की बात कुबूल की। पुलिस टीम द्वारा रंजीत सिंह एवं गुरमीत सिंह उर्फ जित्ता की निशानदेही पर ककराला डाम अंदर से बेशरम बेल की झाड़ियों के अंदर छुपाई गई 3 मोटरसाइकिल को भी बरामद करने में सफलता हासिल हुईं। दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा साप्ताहिक हाट बाजारों से बाइकों की चोरी की जाती थी और सही ग्राहक मिलने पर उनको बाजार में बेच दिया जाता था। टीम में थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी, उप निरीक्षक मनोहर चंद, प्रदीप शर्मा, ललित बिष्ट, सिपाही भूपेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, सुरेश चंद एवं पंकज सजवाण आदि पुलिस कर्मी शामिल थे। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने बताया कि पकड़े गए बाइक चोर गिरोह के सदस्य रंजीत सिंह एवं गुरमीत सिंह शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके खिलाफ पूर्व में भी मोटरसाइकिल चोरी होने के अभियोग पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा।