पुलिस टीम पर फायरिंग करने के एक और आरोपी दबोचा
गदरपुर। बीती 15 नवंबर को पुलिस टीम पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक और नामजद आरोपी को धर दबोचा में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सबसे मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने बीती 15 नवंबर को पुलिस टीम पर फायरिंग के आरोपी हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदू पुत्र गुरमीत सिंह निवासी ग्राम कंगन गढ़ी थाना मिलक खानम जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को उस समय धर दबोचा जब वह बाइक संख्या यूके 06 एम- 4921 से ग्राम कुलवंत नगर के पास घूम रहा था। तलाशी के दौरान पुलिस को हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदू के पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस भी बरामद हुआ। बता दें कि बीती 15 नवंबर को बाइक चोरी के मामले में कुईंखेड़ी खुशहालपुर रोड पर गस्त कर रहे सकेनिया पुलिस चैकी के प्रभारी उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट एवं सिपाही राकेश प्रसाद पर बाइक सवार युवको द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस को एक अन्य आरोपी जसवंत सिंह उर्फ जस्सा का नाम भी प्रकाश में आया था जिसको पुलिस ने बीते दिनों उसके सहयोगी जसवंत सिंह उर्फ जस्सा द्वितीय के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। पुलिस फरार चल रहे नामजद आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी कि मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने कुलवंत नगर रोड से पुलिस टीम पर फायरिंग के नामजद आरोपी हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदू को धर दबोचने में कामयाबी हासिल कर ली। पुलिस ने हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदू को आवश्यक कार्रवाई के उपरांत मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदू को धर दबोचने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरविंद चैधरी, उपनिरीक्षक प्रकाश भट्टð, जगदीश चंद्र तिवारी, प्रकाश सिंह बिष्ट, आरक्षी गिरीश कुमार एवं तारा दत्त पंत आदि शामिल थे।