एडीएम के स्थानांतरण के लिए आठवें दिन भी धरना जारी
सितारगंज। नगर पालिका परिसर में चेयरमैन हरीश दुबे के नेतृत्व सभासदों, समाजसेवियों, अधिवत्तफाओं ने आठवें दिन भी धरना दिया। बताते चले कि जिले में तैनात अपर जिलाधिकारी जगदीश कांडपाल के स्थानांन्तरण सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे का धरना आज आठवें दिन भी जारी रहा। पालिका अध्यक्ष दुबे ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह आरोप लगाया कि सरकार द्वारा जनहित में जो योजनाएं लागू की जा रही है उसे जिला स्तर के अधिकारी राजनीतिक दबाव में आकर जनता तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं। इस दौरान धरना स्थल पर हुई सभा में सभासद लक्ष्मण राणा ने आरोप लगाया कि जिले में तैनात अपर जिलाधिकारी जगदीश कांडपाल जांच की आड़ में राजनीतिक दबाव में पालिका अध्यक्ष को फंसाने की साजिश रच रहे हैं। अधिवत्तफा और सभासदों ने कहा कि ऐसे अधिकारी जो राजनीतिक दबाव में काम करते हैं और जनता का अहित करते हैं उन्हें तत्काल जिले से हटा दिया जाना चाहिए।इस दौरान कांग्रेसी नेता नसीम मलिक, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राम शंकर, अकरम बैग ,जिलानी अंसारी ,जहूर इस्लाम ,रहमत हुसैन, राधेश्याम सागर, नितिन चैहान, लक्ष्मण राणा ,सचिन गंगवार, पंकज रावत ,मरगूब अंसारी , रामदेव ,एडवोकेट मनोरमा गुप्ता व्यापार मंडल महामंत्री राजीव गुप्ता, सोनू माटा, दीपक चैहान ,विक्की गुप्ता, राजू हरियाणवी ,सुधीर श्रीवास्तव ,कैनन जाॅर्डन, पातीराम ,अवधेश लालमोहन, गोविंद प्रसाद, चंद्रिका, मुख्तियार अहमद पप्पू आदि मौजूद रहे ।