स्कूली बच्चे कर रहे कोरोना से बचाव के नियमों की अनदेखी
नानकमत्ता। दिल्ली में बढ़ रही कोरोना सक्रमितो की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सजग हो गया है। मगर स्कूल के पढ़ने वाले बच्चे कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। कोरोना महामारी से बचने के लिए पुलिस प्रशासन बार-बार लोगों को जागरूक कर रहा है। बच्चे सुबह स्कूल में प्रवेश करते समय मास्क लगाने के बाद उतारकर या तो जेब के अंदर या इधर-उधर टहलते समय हर दूसरे बच्चे के चेहरे से मास्क गायब है। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की ओर से स्कूल में औचक निरीक्षण पर नहीं निकल रहे हैं। सबसे अहम यह है कि विद्यार्थी को अभी तक अपनी खुद की अलग पानी की बोतल लाने के लिए नहीं कहा गया है। बच्चे बिना पानी की बोतल लिए ही स्कूल आ रहे हैं। एक ही टंकी पर पानी पीने के चलते एक से दूसरे बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा बना है।स्कूल सरकार आदेशों की बड़ी अनदेखी कर रहे हैं। बच्चे ना तो मास्क लगा रखा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। स्कूल के पढ़ने वाले छात्र टशन करते हुए बिना मास्क लगाएं बाइक पर तीन तीन लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं। करोना महामारी का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। मगर शासन प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है। स्कूल के पढ़ने वाले बच्चों को पुलिस का खौफ नहीं दिखाई दे रहा है। नगर में भी लोंग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं।