धामी हत्याकांड के आरोपी दिनेश के घर पर कुुर्की का नोटिस चस्पा किया

0

रुद्रपुर/सितारगंज। पुलिस ने पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड में फरार चल रहे सितारगंज क्षेत्र निवासी आरोपी दिनेश शर्मा के खिलाफ 82 की कार्रवाई करते हुये आज उसके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया । इससे पहले पुलिस ने वहां पर लोगो को बताने के लिये डुगडुगी बजवाई। शुक्रवार को कोतवाल एनएन पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम सितारगंज कोतवाली पहंुची। वहां पर सितारगंज पुलिस को लेकर आरोपी दिनेश शर्मा पुत्र बब्बू के आवास कुंवरपुर सिसैया पहंुचे। वहां पर पुलिस ने आरोपी के घर पर 82की कार्रवाई का नोटिस चस्पा करने से पहले डुगडुगी बजवाई और लाउडस्पीकर से मुनादी भी करवाई। इसके बाद कोतवाल रुद्रपुर ने उसके आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। कोतवाल ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सितारगंज कोतवाल सलाउद्दीन के अलावा रुद्रपुर कोतवाली के एसआई भगवान गिरी गोस्वामी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों पुलिस ने रुद्रपुर भदईपुरा निवासी अन्नू गंगवार उर्फ मनोज गंगवार के घर पर भी कुर्की का नेाटिस चस्पा किया था। पुलिस लगातार पार्षद धामी हत्याकांड में फरार चल रहे बदमाशों की गिरफ्रतारी को दबिश दे रही। कोतवाल न बताया कि पुलिस की चंगुल से आरोपी बच नहीं पायेंगे। बता दें कि दो शूटर समेत फरार अन्नू गंगवार का बड़ा भाई राजेश सिंह को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। अभी अन्नू,दिनेश समेत कई फरार है। वहीं धामी की हत्या में शामिल फरार शूटरों की गिरफ्रतारी के लिये पुलिस टीम दबिश देने गई है। टीम में शामिल कर्मचारी शूटरों की तलाश में यूपी में दबिश दे रहे है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को जल्द ही एक शूटर को और दबोचने में सफलता मिल सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.