अजनबियों पर भरोसा पड़ा भारी: नशीला पदार्थ सुंघाकर लूट ले गये ई रिक्शा और नगदी

0

रूद्रपुर । अज्ञात लोगों ने शहर में अलग अलग स्थानों पर दो ई रिक्शा चालकों को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और ई रिक्शा और नगदी लूटकर फरार हो गये। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहाड़गंज निवासी अकरम पुत्र नत्थन खा ई रिक्शा संख्या यूके 06ईआर 2667 का चालक है। उसने पुलिस को दी तहरीर में बताया गया कि विगत दिवस वह पहाड़गंज चैराहे से सवारियां लेकर बाजार की ओर आया। सवारियों में से एक व्यक्ति ने उससे भूरारानी रोड पर छोड़ने को कहा। जिस पर वह भूरारानी रोड की ओर चल दिया। इसी बीच उसे उक्त व्यक्ति ने नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। अकरम के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति उसे बेहोशी की हालत में काशीपुर रोड फ्रलाईओवर के नीचे छोड़ गया और उसका टुकटुक और 1100 रूपये की नकदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गया। बेहोशी की हालत में मिले टुकटुक चालक को कुछ लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छानबीन में पुलिस ने लूटे गये टुकटुक को भूरारानी रोड पर लावारिस हालत में बरामद किया है उसमें से बैटरी गायब है।
ई रिक्शा लूट की दूसरी घटना भूरारानी निवासी रिंकू पुत्र राकेश के साथ हुई। रिंकू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह किराये पर नरोत्तम पुत्र भूदेव प्रसाद का ई रिक्शा संख्या यूके 06ईआर 1629 चलाता है। बीते दिनों उसने गांधी पार्क से गल्ला मण्डी जाने के लिए एक सवारी बैठाई। उक्त व्यक्ति ने गल्ला मण्डी में शराब खरीदी और उसके बाद कुछ आगे जाकर अण्डे खरीदे। रिंकू के मुताबिक उक्त यात्री ने अण्डे खुद भी खाये और उसे भी खाने को दिये। अण्डे खाने के बाद उसे हल्का नशा होने लगा तो उसने वाहन को रोक दिया। बाद में वह बेहोश हो गया। जिसके बाद उक्त अज्ञात व्यक्ति ई रिक्शा, मोबाइल और आठ सौ रूपये की नगदी लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.