स्वच्छ भारत अभियान में सभी करें सहयोगः हरबोला

0

रामनगर । नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री प्रकाश चंद्र हरबोला ने नगर पालिका परिषद में पालिका अधिकारियों के साथ स्वच्छता को लेकर विस्तार से चर्चा की।बुधवार को दर्जा राज्यमंत्री प्रकाश चंद्र हरबोला के समक्ष नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने पालिका द्वारा स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी वही नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने भी किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए क्षेत्र के लोगों से भी पालिका द्वारा किये जा रहे है कार्यों में सहयोग की अपील की। दर्जा राज्यमंत्री हरबोला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो स्वच्छ भारत का सपना सजाया गया है उसको लेकर उनके नेतृत्व में स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों के तहत उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व होना चाहिए कि हम सब लोग भी इस अभियान में जुड़ कर इसे सफल बनाएं तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस में जुटे कर्मचारियों का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अगले माह स्वच्छ भारत सर्वेक्षण का कार्य शुरू होगा जिसमें हम शामिल होकर अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम श्रेणी में अपना नाम दर्ज कराएं। साथ ही उन्होंने इस अभियान को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा भी किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनजीटी की जो तलवार आज लटकी हुई है इससे निबटने के लिए भी हम अभी से ही अपनी तैयारी करते हुए एक अच्छा प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि रामनगर क्षेत्र का कुछ इलाका फल पट्टðी क्षेत्र में आता है लेकिन इन क्षेत्रों में फलदार वृक्षों का अवैध रूप से कटान करते हुए यहा कालोनियों को विकसित किया जा रहा है जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए मौजूद अधिकारियों को इस पर रोक लगाने के साथ ही संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में नदियों में नालों का गंदा पानी भी डाला जा रहा है जिससे कोसी नदी पूरी तरह प्रदूषित हो रही है तथा कोसी नदी से निकलने वाले पानी से जहां एक ओर किसान इस पानी को अपने खेतों में सिंचाई के लिए प्रयोग करते हैं तो वही पालतू जानवर भी इस पानी को पीते हैं तथा जनता भी इस पानी को अपने उपयोग में ला रही है लेकिन पानी प्रदूषित होने के कारण बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। इस पर रोक लगाने के लिए भी उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने नगर पालिका में बने एसटीपी प्लांट का भी निरीक्षण किया। बैठक में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी, स्वास्थ्य निरीक्षक राजकुमार भारती, डाॅ प्रशांत कौशिक ,कमल भट्टð सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम से पूर्व दर्जा राज्यमंत्री का भाजपा नेता गणेश रावत, नरेंद्र शर्मा ,नगर उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता के अलावा कई लोगों ने स्वागत भी किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.