26 नवम्बर को दिल्ली कूच करेंगे हजारों किसान

0

रूद्रपुर। नये कृषि कानूनों एवं बिजली विधेयक 2020 के खिलाफ 26 नवंबर को देशभर के 500 किसान संगठन संयुत्तफ मोर्चा के तत्वाधान में दिल्ली पहुंचेंगे। उत्तराखंड से तराई किसान संगठन के बैनरतले भी हजारों किसान दिल्ली रवाना होंगे। इसके लिए तराई किसान संगठन के पदाधिकारियों की बैठक रुद्रपुर में हुई जहां पर कार्यक्रम में पहुंचने के लिए ब्लाॅक स्तर पर जिम्मेदारियां सौंपी गई। हरगांव से कम से कम एक ट्रैक्टर ट्राॅली और हर घर से एक किसान दिल्ली जाएगा। संगठन के अध्यक्ष तजिंद्र सिंह विर्क ने कहा कि उत्तराखंड से 5000 किसान दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली में काले कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होगा। इसको लेकर पिछले ढाई महीने से देशभर के किसान इन काले कानूनों को वापस लेने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। ये तीनों कानून किसान विरोधी हैं। आने वाले समय में किसानी खत्म हो जाएगी और किसान दिहाड़ी मजदूर बनकर कारपोरेट की कठपुतली बन जाएगा। इसलिए किसानों के अंदर भारी आक्रोश है और किसानों बड़ी संख्या में दिल्ली को कूच कर रहे हैं। संगठन के पदाधिकारी गांव गांव जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं कि 26 नवंबर को भारी संख्या में दिल्ली के साथ पहुंचे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.