बाईपास मार्ग के निर्माण में देरी पर एनएचएआई का पुतला फूंका
गदरपुर। एनएच 74 पर प्रस्तावित बाईपास मार्ग के निर्माण कार्य में हो रही देरी से नाराज व्यापारियों ने एनएचएआई का पुतला फूंक कर रोष जताया। मंगलवार को उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजकुमार भुîóी और व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज सेतिया के संयुत्तफ नेतृत्व में व्यापारी गूलरभोज मोड तिराहे पर एकत्र हुए जहां उन्होंने एनएच 74 पर प्रस्तावित बाईपास मार्ग के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए एनएचएआई का पुतला फूंका नाराजगी व्यत्तफ की। व्यापारी नेताओं ने कहा कि एनएच 74 पर प्रस्तावित बाईपास मार्ग का निर्माण रुकने से जहां मुख्य बाजार में यातायात की व्यवस्था बुरी तरह चरमरा रही है, वहीं कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था के अधिकारी बाईपास मार्ग के निर्माण कि कई बार हामी भरने के बाद भी निर्माण कार्य आरंभ नहीं करा पाए हैं जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता किसानों और व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। नाराज व्यापारियों ने एनएचएआई के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की और पुतले को आग के हवाले करते हुए बाईपास मार्ग के निर्माण कार्य को अभिलंब आरंभ कराने की मांग दोहराई। इस दौरान व्यापार मंडल के महामंत्री मनीष फुटेला, युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष लवली हुड़िया, विजय सिडाना, अशोक छाबड़ा, अशोक बठला, नमित झाम, राजू कुब्बा, विनय मोहन, रोबिन फुटेला, हरविंदर बत्रा, कपिल गंडा एवं गुंजन मुरादिया आदि तमाम व्यापारी मौजूद थे।