पुलिस टीम पर फायर करने वाले आरोपियों में से दो को अवैध तमंचों के साथ धर दबोचा

0

एक अन्य मामले में पास्को अधिनियम के तहत वांछित आरोपी को भी दबोचा
गदरपुर, 23 नवंबर।( दर्पण संवाददाता)। बीती 15 नवंबर को गश्त के दौरान पुलिस टीम पर फायर करने वाले नामजद पाँच बदमाशों में से पुलिस ने 2 बदमाशों को अवैध तमंचा के साथ धर दबोच ने में सफलता प्राप्त की है जबकि पास्को अधिनियम के तहत वांछित चल रहे एक आरोपी को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी प्राप्त की है।  सोमवार को थाना गदरपुर में पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल द्वारा घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 15 नवंबर को जब सकैनिया पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट हमराह सिपाही राकेश प्रसाद के साथ एक बाइक चोरी की सूचना पर  खुशहालपुर से कोई खेड़ी मार्ग पर गश्त कर रहे थे तो कामरेड का डेरा की पुलिया से करीब 100 मीटर दूरी पर उनको बाइक सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए जिन को रोकने का प्रयास करने पर उन्होंने भागने का प्रयास किया जिसके परिणाम स्वरूप बाइक फिसल गई और दोनों व्यक्ति बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए जिस पर पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया तभी एक अन्य बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों द्वारा एक राय होकर पुलिस कर्मियों पर फायर झोंक दिया और मौके से भाग निकले। इस संबंध में पुलिस द्वारा उप निरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट की तहरीर पर हमलावरों  को चिन्हित कर  उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करा कर अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर और बाजपुर के अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण में टीमें गठित कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान छेड़ दिया गया था। बीती 22 नवंबर को पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम कंगनगढ़ी थाना मिलक खानम जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी जसवंत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र दीवान सिंह एवं ग्राम कामरेड का डेरा थाना केलाखेड़ा उधम सिंह नगर निवासी जसवंत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र महेंद्र सिंह उर्फ सुरजीत सिंह के अलावा कुछ दिन पूर्व पास्को अधिनियम के तहत वांछित चल रहे ग्राम गुलाब सिंह का मजरा थाना केलाखेड़ा जनपद उधम सिंह नगर  निवासी आरोपी देबू उर्फ बलदेव सिंह पुत्र रंजीत सिंह उर्फ रीता सिंह को ग्राम कामरेड का डेरा में स्थित गुरुद्वारे से लगभग 200 मीटर आगे कुईखेड़ी को जाने वाले रास्ते की तरफ धर दबोच ने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी जसवंत सिंह उर्फ जस्सा के पास से एक 315 बोर का एक नाजायज तमंचा और जसवंत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र महेंद्र सिंह के पास से भी एक 12 बोर का नाजायज तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि जसवंत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र दीवान सिंह के खिलाफ थाना गदरपुर में चोरी, जान से मारने का प्रयास करने के अलावा वन अधिनियम के कई मामले दर्ज हैं जिसमें वह वांछित चल रहा था। उन्होंने बताया कि मामले में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए एनबीडब्ल्यू के तहत कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर दीपिका अग्रवाल ने बताया कि बीती 15 नवंबर को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग के मामले में ग्राम कामरेड का डेरा निवासी अमरजीत सिंह नामक व्यक्ति के गोली लगने से घायल होने के मामले की भी जांच की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष गदरपुर अरविंद चौधरी के अलावा उप निरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट, प्रकाश चंद भट्ट, शंकर सिंह रावत, जितेंद्र खत्री, अनिल चौहान, सिपाही गिरीश चंद, चंदन सिंह, चंदन सिंह बिष्ट, तारा दत्त पंत, कमलेश नेगी, गणेश प्रसाद,  महिला सिपाही कल्पना भारती, एसपीओ रवि पासवान के अलावा पुलिस सर्विलांस टीम में एसओजी काशीपुर के प्रभारी जसविंदर सिंह, सिपाही अमरीश कुमार, भूपेंद्र सिंह एवं कुलदीप सिंह आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.