सड़क हादसे में घायल सब्जी विक्रेता ने तोड़ा दम

0

काशीपुर। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल सब्जी विक्रेता की देर रात उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के उपरांत आज शव परिजनों के हवाले कर दिया। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक परिवार में शोक व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक ग्राम भज्जावाला तहसील अफजलगढ़ जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी उमेश कुमार 32 वर्ष पुत्र राम चरण सब्जी का ठेला लगाता है। पता चला है कि गत शनिवार की शाम लगभग 6ः30 बजे हुआ है सब्जी बेचने के बाद ठेला लेकर वापस घर की ओर लौट रहा था इसी दौरान मार्ग में अज्ञात बाइक चालक ने तेजी व लापरवाही से सब्जी विक्रेता को टक्कर मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसे में उसकी दाईं टांग टूट गई। इसके अलावा पेट व सिर में भी उसे गंभीर चोटें आई। हालत गंभीर देख परिजनों द्वारा उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां रात्रि लगभग 12ः00 बजे जीवन मृत्यु से संघर्ष करते हुए उसने दम तोड़ दिया। मृतक के दो बच्चे दीपांशी 7 वर्ष व मुकुल 5 वर्ष है। परिजनों ने बताया कि घटना के तत्काल बाद आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया। मृतक परिजनों ने बताया कि मामले की तहरीर संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी बाइक चालक की तलाश में जुटी है।
संदिग्ध हालातों में युवक की मौत,परिवार में कोहराम
रुद्रपुर । रम्पुरा क्षेत्र में एक युवक की ंसदिग्धावस्था में तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे उपचार को जिला अस्पताल लेकर पहंुचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने परिजनों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है। फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है। पुलिस के मुताबिक वार्ड 19 पुराना खेड़ा निवासी 32वर्षीय अमित कुमार शर्मा पुत्र रविन्द्र कुमार शर्मा की सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई। उसकी तबियत बिगड़ती देख परिजनों के होश उड़ गये और आनन फानन में उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर पहंुचे। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल इसकी सूचना आवास विकास पुलिस को भेजी गई। इस पर चैकी रम्पुरा से एसआई जीआर गोला पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहंुचे। उन्होंने परिजनों से मामले की जानकारी ली और शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मामला संदिग्ध है और मौत कारण भी पोस्टमार्टम से ही पता चलेगा। उधर परिवार मे कोहराम मच गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.