बड़ी खबर: रूद्रपुर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का बड़ा ऐलान,किसानों का बकाया भुगतान एक सप्ताह में होगा,भ्रष्टाचार होगा समाप्त

0


मुख्यमंत्राी ने किया विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास

रूद्रपुर (दर्पण संवाददाता)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार एक हफ्रते के अंदर किसानों का सारा बकाया भुगतान करेगी। किसानों के हितों के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत आज शहर के गांधी पार्क में सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों को दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत तीन लाख रूपये तक बिना ब्याज ऋण योजना का शुभारम्भ करते कई लाभार्थियों को चेक वितरित करके किया। साथ ही सीएम ने इसके साथ ही रामपुर रोड पर आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कालेज की भूमि पर बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर,अनाज मण्डी ,हाईटैक बस स्टेशन, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय भवन और नगर निगम द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत पेयजल योजना का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आज शुरू की गयी ऋण योजना का लाभ प्रदेश के हजारों किसानों को मिलेगा। इससे किसान खुशहाल होगा। सरकार ने तीन लाख तक का ऋण बिना ब्याज देने का फैसला किया : त्रिवेंद्र
ले उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों पर पूरा ध्यान दे रही है। सरकार ने सबसे पहले किसानों को दो प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने की योजना शुरू की। बाद में 1 लाख तक का ऋण ब्याज मुक्त देने दिया गया। अब चौथे वर्ष में सरकार ने तीन लाख तक का ऋण बिना ब्याज देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कोरोना काल में परिस्थितियां बदल चुकी है। कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था बुरी तरह गड़बड़ाई है। ऐसे में किसानों ने जो काम करके दिखाया है वह सराहनीय है। किसानों की वजह से हमारी उत्पादकता बढी है और उत्पादन भी बढ़ा है। किसानों की व जह से ही हमारे छोटे से राज्य को कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है। यह सब किसानों की मेहनत का परिणाम है। सीएम ने कहा कि हमने न सिर्फ किसानों के लिए ऋण योजनाएं शुरू की बल्कि रिकार्ड टाईम में किसानों का भुगतान भी किया है। सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने गन्ना मूल्य का सौ प्रतिशत भुगतान किया है। ढाई सौ करोड़ रूपये का भुगतान पेराई सत्र से पहले किया जा चुका है। हम चाहते हैं कि किसान के एक एक पैसे का भुगातन समय पर हो। फसल समय पर होती है तो भुगतान भी समय पर होना चाहिए। आज हमने यह करके दिखाया है। प्रदेश में 242 धान क्रय केंद्र हमने खोले हैं। 

केन्द्र सरकार ने 10 लाख मिट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य दिया था जो पूरा कर लिया गया है। फसल का समय पर भुगतान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। एक हफ्रते में किसानों का पूरा भुगतान कर दिया जायेगा। सीएम ने कहा कि धान खरीद में किसानों के भोले भाले पन का कुछ लोग गलत फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने धान खरीद में किसानों को आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए अधिकारियों से कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सरकार ने जनपद में हजारों काश्तकारों को भूमिधरी का अधिकार दिया है। अभी 45630 काश्तकारों को और भूमिधरी अधिकार देना है। स्वामित्व योजना के अंतर्गत पहले दो जनपद लिये गये थे अब 13 जनपदों को लिया गया हैं। उधम सिंह नगर 534 गांवों को 57165 लोग अभी तक लाभान्वित हो चुके हैं। 6619 काश्तकारों को स्वामित्व पत्र वितरित किये जा चुके हैं। इसके अलावा किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी पर कृषि उपकरण देने की योजना चलाई गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गंरीबों के हितों पर भी विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि वन विकास निगम अध्यक्ष सुरेश परिहार के प्रयासों से गरीब बीपीएल श्रेणी के लोगों को साढ़े चार कुंटल लकड़ी निःशुल्क दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, खेती, पेयजल के क्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर काम कर रही है। सरकार हर घर को शुद्ध पेयजल देना चाहती है। प्रधान मंत्री के वायदे के बाद 1 रूपये में कनेक्शन देने का काम भाजपा सरकार कर रही है। शहरी क्षेत्रें में केवल 100 रूपये में कनेक्शन दिया जा रहा है। सबको पानी देना हमारी जिम्मेवारी है। हर घर में नल हो यह हमारा प्रयास। है। इसके साथ ही पानी की मात्र बढ़ाना और शुद्ध पेयजल देना भी सरकार की प्राथमिकता है। यह काम थ्री फेज में होगा। 2022 तक हर घर को पेयजल कनेक्शन दिया जायेगा। सरकार दायित्व के प्रति पूरी संवेदना पूरी प्रतिबद्धता ओर समयबद्धता के साथ काम कर रही है। एक एक मिनट एक एक सेंकेड जनता के लिए काम किया जा रहा है। हम भ्रष्टाचार के घोर विरेाधी है । जीरो टॉलरेंस पर सरकार चलाने का वायदा किया था। इसकी शुरूआत हमने उधम सिंह नगर से ही की थी। यहां पर करोड़ों के घोटाले को उजागर करने के साथ साथ दोषियों पर भी कार्रवाई हुयी। सीएम ने कहा कि उनके रहते हुए भ्रष्टाचार को नहीं पनपने दिया जायेगा। उन्होनें कहा कि भ्र्रष्टाचार दीमक की तरह है दीमक जिस तरह से अंदर अंदर से खोखला करती है उसकी तरह भ्रष्टाचार भी खोखला करता है। भ्रष्टाचार रूपी दीमक को समाप्त करने के लिए पहले दिन से ही हम काम कर रहे हैं यह आगे भी जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पंतनगर एयरपोर्ट को अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने का निर्णय लिया है। इसकी खासियत यह है कि यह ग्रीन एयरपोर्ट होगा। इस एयरपोर्ट के बनने के बाद उधम सिंह नगर दुनिया से जुड़ जाएगा इससे जनपद का तेजी से विकास होगा और रोजजगार के नये अवसर सुलभ होंगे। पूरी दुनिया से लोग उत्तराखण्ड में आना चाहते हैं। ऐसे में पंतनगर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने से पूरे राज्य को इसका लाभ मिलेगा। सीएम ने आगे कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में तीन मेडिकल कालेज के लिए हमने पैसा दे दिया है निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। उत्तराखण्ड पहला राज्य है जहां प्रत्येक व्यक्ति को पांच लाख का स्वास्थ्य लाभ मुफ्रत देने का निर्णय लिया गया है। इसमें देश के 22 हजार से अधिक अस्पताल सूचीबद्ध है। उत्तराखण्ड का कोई भी व्यक्ति गोल्डन कार्ड से इन अस्पतालों में 5 लाख तक का अपना ईलाज करा सकता है। सरकार ने पूरे अखिल भारतीय स्तर पर इसको अनुमति प्रदान की हैं। इसके अलावा स रकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। सभी जिलों में आईसीयू बनाये गये हैं। तीन साल पहले सरकारी अस्पतालों की स्थिति क्या थी और आज क्या है यह खुद महसूस किया जा सकता है। इससे पूर्व कार्यक्रम को सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के अलावा अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डे, विधायक राजजकुमार ठुकराल, विधायक राजेश शुक्ला, पुष्कर धामी, लालकुंआ विधायक नवीन दुम्का, हरभजन सिंह चीमा, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, वन निगम चेयरमैन सुरेश परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार, अनिल चौहान, उत्तम दत्ता, भारत भूषण चुघ, रविन्द्र बजाज, डा- प्रेम सिंह, हयात सिंह मेहरा, कमिश्नर अरविंद हयांकी, डीएम वंदना राजगुरू, आईजी अजय रौतेला, एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर सहित तमाम लोग मौजूद थे।

छावनी में तब्दील हुआ रूद्रपुर
रूद्रपुर। सीएम त्रिवेंद्र रावत के आगमन के चलते आज रूद्रपुर शहर छावनी में तब्दील रहा। मुख्यमंत्री के विरोध की संभावनाओं को देखते हुए आज जिले भर की फोर्स को रूद्रपुर में तैनात किया गया था। कार्यक्रम स्थल गांधी पार्क के अलावा डी डी चौक , गाधी पार्क रोड, अम्बेडकर चौक, के अलावा नैनीताल मार्ग पर जगह जगह भारी फोर्स तैनात रही। मुख्यमंत्री के कार्यक्र्रम के दौरान बाईपास रोड पर आवाजाही भी बंद की गयी। इस दौरान एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे। वहीं सीएम के आगमन के दोरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आज पुलिस प्रशासन ने गांधी पार्क के पास स्थित समोसा मार्केट के साथ ही काशीपुर बाईपास, गांधी पार्क रोड, नैनीताल रोड और रोडवेज के आस पास लगने वाली ठेलियों को बंद करा दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.