विवाहिता की मौत के मामले में पांच माह बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

0

मृतका की मां ने राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष से लगाई न्याय की गुहार
रामनगर। विवाहिता की मौत के मामले में पांच माह बाद भी ससुरालियों पर कार्रवाई नहीं होने पर मृतका की मां ने कोतवाली पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी को शिकायती पत्र सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है। शुक्रवार को ग्राम रूपपुर करनपुर निवासी पार्वती देवी ने सौंपे शिकायती पत्र में कहा कि उसकी पुत्री रिंकी रावत का विवाह ग्राम धनपुर गुंसाई निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र महावीर सिंह के साथ हुआ था। महिला का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी पुत्री का पति सुरेंद्र सिंह ,सास गोविंदी देवी ,देवरानी रजनी ,व देवर देवा उसे आए दिन परेशान करते थे तथा उसका उत्पीड़न करते थे । उसकी पुत्री की तीन संतान भी हैं। महिला का आरोप है कि 5 जुलाई को उसके पास फोन पर सूचना दी गई कि उसकी पुत्री की तबीयत खराब है। जब वह अपनी पुत्री की ससुराल पहुंचे तो रिंकी मृत पड़ी थी रिंकी की मृत्यु के बारे में जब परिजनों ने ससुराल वालो से पूछा तो उन्होंने कुछ भी नहीं बताया। महिला का आरोप है कि इस मामले में उसके पुत्र आशीष रावत द्वारा उत्तफ लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी थी तथा रिंकी के शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया था। महिला का आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर वह कोतवाली के कई बार चक्कर काट चुकी है लेकिन पुलिस बिसरा जांच के लिए भेजने की बात कहकर उसे टाल रहे हैं। साथ ही उन्होंने पुलिस पर लापरवाही करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि 5 माह बीतने के बाद भी उत्तफ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई है। वृ( महिला ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने उसे न्याय नहीं दिया तो वह धरने पर बैठने के लिए मजबूर होगी। मामले में राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अमिता लोहनी ने अभी तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज न होने पर पुलिस की कार्रवाई पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार से वार्ता कर पीड़ित महिला को हर संभव न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.