बड़ी खबर: देवहोम्स, सिटी वन और पंचवटी कालोनी में हुई लाखों की चोरी का खुलासा
रूद्रपुर (दर्पण संवाददाता)। बगवाड़ा क्षेत्र की देव होम्स कालोनी में दिपावली से पूर्व चार घरों में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्रतार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी जेवर सहित अन्य सामान बरामद कर लिया। घटना में लिप्त एक शातिर चोर अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पकड़े गये चोरों ने पिछले दिनों सिटी वन और पंचवटी कालोनी में भी चोरी की तीन वारदातों को अंजाम दिया था। बता दें दिपावली से पूर्व शातिर चोरों ने देव होम्स कालोनी में सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रखते हुए बंद पड़े तीन घरों के ताले तोड़कर लाखों की नगदी, जेवर सहित अन्य सामान चुरा लिया था। चोर इन घरों से सीसी टीवी कैमरों की डीवीआर भी साथ ले गये थे। जिसके चलते पुलिस को चोरों की तलाश करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लाखों की चोरी की ताबड़तोड़ वारदातों के बाद एसएसपी के निर्देश पर खुलासे के लिए कई पुलिस टीमों को लगाया गया था। घटना के बाद से ही पुलिस चोरों की तलाश में यूपी के विभिन्न स्थानों पर छानबीन कर रही थी। इस बीच कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। आस पास लगे सीसी टीवी कैमरों के साथ ही पुलिस ने सर्विलांस की मदद भी ली। कोतवाल एनएन पंत के नेतृत्व में खुलासे के लिए लगी टीम ने मुखविर की सूचना पर लाखों की चोरियों को अंजाम देने वाले धर्मपाल उर्फ प्रेम पाल पुत्र ठाकुर दास निवासी सीमापुरी दिलशाद गार्डन नई दिल्ली हाल निवासी सोढी कालोनी और बंदायू निवासी अनिल पुत्र महेश को काशीपुर रोड से गिरफ्रतार कर लिया। दोनों चोरी के माल को लेकर कहीं बाहर जाने की तैयारी में थे। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पकड़े गये बदमाश शातिर चोर गिरोह के सदस्य है। पकड़ा गया अनिल चोरी के मामले में पंजाब में जेल भी जा चुका है। घटना में लिप्त तीसरा शातिर जोन सिंह पुत्र मुशी सिंह निवासी सहसपुर बिसौली अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। इन चोरों ने देवहोम्स कालोनी में तीन घरों के अलावा इससे पहले सिटीवन कालोनी में भी चोरी की एक वारदात को अंजाम दिया थां इसके अलावा पंचवटी कालोनी में एक ही घर में दो बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया िाा। एसएसपी ने बताया गया पकड़े गये चोर नशे के आदि है। अधिकांशतः ये लोग बंद घरों को निशाना बनाते हैं। एसएसपी ने कहा कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्रतार कर लिया जायेगा। खुलासा करने वाली टीम में कोतवाल एनएन पंत के अलावा, एसएसआई कुलदीप सिंह अधिकारी, एसओजी प्रभारी संजय पाण्डे, एएसआई प्रकाश भगत, रम्पुरा चौकी इंचार्ज केजी मठपाल, चौकी प्रकारी बाजार प्रदीप पंत, बगवाड़ा चौकी इंचार्ज मुकेश सिंह, एसआई भगवान सिंह, दरोगा पंकज मेहरा, भगवान गिरी गोस्वामी, दरोगा अशोक काण्डपाल,कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह रावत, अनुज वर्मा, चन्द्रप्रकाश,चन्द्रशेखर टाकुली,राजेन्द्र, भूपेन्द्र,नासिर, आसिफ, विमल आदि शामिल हैं।