21 नवम्बर को सीएम रूद्रपुर में देंगे कई सौगात
रूद्रपुर। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आगामी 21 नवम्बर को रूद्र्रपुर में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जानकारी देते हुए विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि 21 नवम्बर को मुख्मयंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत रूद्रपुर पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री और सहकारिता मंत्री रूद्रपुर में दोपहर 12 बजे उत्तराखण्ड के किसानों के लिए बिना ब्याज एक लाख रूपये की )ण सुविधा को बढ़ाकर तीन लाख करने की योजना को किसानों समर्पित करेंगे। विधायक ठुकराल ने बताया कि उनके प्रयासों से जिला मुख्यालय रूद्रपुर में स्वीकृत ट्रांसपोर्ट नगर व अनाज मण्डी का रामपुर रोड पर आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कालेज की भूमि पर मुख्यममंत्री त्रिवेंद्र ्रसिंह रावत शिलान्यास भी करेंगे। इसके अलावा रूद्रपुर बस स्टेशन, भारत का सर्वश्रेष्ठ टर्मिनल हाईटेक बस स्टेशन बनेगा जिसमें स्वचलित सीढ़िया, बिग बाजार, सिनेमा हाॅल भी बनेंगे। हाइटेक बस स्टेशन का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। साथ ही शहीद भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उनके प्रयासों से स्वीकृत वाणिज्य संकाय भवन का भी शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। ठुकराल ने बताया कि दोपहर को भोजन करने के उपरांत विधिायक निधि से निर्मित अधिवक्ताओं के चैंबर कक्षों व इंटरलाकिंग टाइल्स पार्किंग स्थल का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश रवि कुमार मलिमथ द्वारा की जायेगी। इसके अतिरिक्त ग्राम जाफरपुर में निर्मित 220 केवीए बिजली घर का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना है।